तारक मेहता…से वायरल हो रहा डॉ. हंसराज हाथी का आखिरी सीन

जाते-जाते तारक मेहता.. में कुछ ऐसा कर बैठे डॉ. हंसराज हाथी

यह होंगे तारक मेहता के नए डॉ. हाथी? पहले भी इस शो में आ चुके है नजर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद के निधन की खबर जैसे ही सभी के सामने आई उनके चाहनेवालों का दिल टूट गया|अभी तक लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि वो अब उनके बीच नहीं रहे|

अब हाल में ही शो की एक्ट्रेस मुनमुन ने कवि कुमार आजाद का एक वीडियो शेयर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने उनके आखिरी दिनों की शूटिंग का एक वीडियो साझा किया|

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी बनी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘ये वही सीन है जब जिसे हाथी भाई ने शनिवार को हमारे साथ शूट किया था| इसके बाद आगे आने वाले एपिसोड में जो भी सीन दिखाए जाएंगे, वो उनके साथ पहले ही शूट किए जा चुके थे|’

46 साल के कवि कुमार लंबे समय से खराब स्वास्थ्य के कारण बीमार चल रहे थे। डॉक्टरों ने उन्हें अपना वजन कम करने को कहा था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे। कवि कुमार का वजन एक समय 265 किलो था, लेकिन सर्जरी के बाद वह 140 किलो के रह गए थे। इसके बाद भी उनकी दिक्कतें कम नहीं हुई। इस पर डॉक्टरों ने उन्हें एक और सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हुए। दूसरी सर्जरी के बाद उनका वजन 90 किलो तक कम हो सकता था, लेकिन कवि को लगा कि अगर वो सर्जरी कराएंगे तो वो फिर बेरोजगार हो जाएंगे।

डॉ मुफी ने यह भी बताया के उन्‍होंने आजाद को पैडिंग का इस्‍तेमाल कर कैमरा फेस करने की सलाह दी थी लेकिन वे नहीं मानें। इस‍के बाद उनका 20 किलो बढ़ गया l वे 160 किलो के हो गये थे। लेकिन इसके बावजूद वे बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं कराना चाहते थे। अगर वे ये सर्जरी करा लेते तो शायद डॉ हाथी आज जिंदा होते।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।