फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 10 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यहां तक इस शो के अब तक 2500 से ज्यादा एपिसोड पूरे हो चुके हैं लेकिन हाल ही में इस शो में डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद की हुई अचानक मौत के बाद इस शो से जुड़े सभी कलाकार हैरत में थे। डॉ. हाथी की मौत के बाद अब शो के डायरेक्टर उनका रिप्लेसमेंट खोज रहे हैं और इस सीरियल के अगले एपिसोड अब बैष्णो देवी में शूट किया जाएगा।
इसके अलावा पूरी टीम यहां पर शो के हिट होने का जश्न भी बनाएगी। जानकारी यह भी मिली है कि कवि कुमार के मौत के बाद भी इस शो में डॉ. हाथी का किरदार जारी रहेगा। इस किरदार को खत्म करने की बातें अफवाह है। शो के प्रोड्यूसर अमित मोदी ने कहा कि हमें कवि कुमार आजाद के जाने का बहुत दुख है लेकिन किरदार को आगे शो में खत्म नहीं किया जाएगा। हम शो में इस किरदार के लिए दूसरा रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं।
हालांकि शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस किरदार के लिए हो सकता है कि, एक्टर निर्मल सोनी को चुना जाए। क्योंकि कवि कुमार से पहले इस किरदार को निर्मल सोनी ही प्ले कर रहे थे। साल 2009 में कवि कुमार ने निर्मल सोनी को रिप्लेस किया था। जबकि निर्मल सोनी ने तारक मेहता में वापसी को लेकर एक इंटरव्यू में बताया, फिलहाल मुझे इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आई है। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्हें पहले मुझे कॉल करने दें फिर मैं कुछ सोचूंगा। मैं अभी 150 किलो का हूं | मैं तय नहीं कर सकता मैं योग्य हूं या नहीं।
बता दें कि 9 जुलाई को कवि कुमार की मौत हार्ट अटैक आने से हुई थी। इसके अलावा लंबे समय से डॉक्टर उन्हें अपना वजन कम करने की सलाह दे रहे थे लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहते थे क्योंकि पतला होने के बाद उन्हें शो से बाहर होने का डर था। कवि कुमार आजाद के निधन से शो की पूरी टीम शोक में डूबी हुई है और इससे उबरने की कोशिश कर रही है। प्रोड्यूसर ने कहा कि कवि कुमार उन एक्टर्स में से थे जिन्हें अपने काम से बेहद प्यार होता है। वह तबीयत खराब होने के बावजूद भी शूटिंग के लिए आया करते थे। कवि कुमार आजाद के यूं अचानक चले जाने से शो की पूरी टीम शोक में डूबी हुई है और इससे उबरने की कोशिश कर रही है. खैर, क्या आप डॉ हाथी के किरदार में एक्टर निर्मल सोनी को देखना पसंदड़ करेंगे ?