तीजे सिद्धू की जब दोनों बेटियां हुई एक दूसरे से नाराज, तो देखिए कैसे समझाने के बाद गले लगाकर कहा सॉरी

एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) की पत्नी टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) ने अपनी दोनों बेटियों बेला और वीना (Bella and Vienna) का एक बेहद ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर एक स्माइल सी आ जाएगी।

टीजू सिद्धू ने शेयर किया अपनी बेटियों से जुड़ा वीडियो (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) अकसर अपनी बेटियों की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। वह दोनों हर रोज बेला और वीना (Bella and Vienna)को कुछ न कुछ नया सीखते रहते है। इस बार भी टीजे सिद्धू ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोनों बेटियों को एक आर्दश मां होने के नाते एक दूसरे से झगड़ा न करने की सीख दे रही है।

टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu Share  Bella and Vienna Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेला और वीना एक दूसरे से झगड़ा कर चुकी है। यहां तक की एक दूसरे से बात भी नहीं कर रही है। इसके बाद तीजे उन्हें पहले डांटती है और फिर प्यार से उन्हें समझाती है। बाद में दोनों गले लगती हैं। यदि आप भी करणवीर बोहरा और तीजे सिद्धू की दोनों बेटियों का ये वीडियो देखेंगे तो आपको ये जरूर पसंद आएगा।

यहां देखिए टीजे सिद्धू का शेयर किया गया वीडियो…

आपको बताते चलें कि हाल ही में टीजे सिद्धू अपने पति और एक्टर करण वीर बोहरा के साथ उनकी  फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना की सफलता की दुआ मांगने के लिए इंदौर के खजराना मंदिर  पहुंची थी। इस दौरान उन दोनों  के साथ बिग बॉस कंटेस्टेंट शिवाशीष भी मौजूद थे। खुद एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने मंदिर दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

करणवीर बोहरा की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना की बात करें तो वह ललित मोहन द्वारा निर्देशित है और महेंद्र बोहरा और बेल्वी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित। एक्टर की यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए एक्टर ने अपनी बॉलीवुड में एंट्री मारी है।

Hume Tumse Pyaar Kitna: फिल्म रिलीज से पहले इंदौर के इस खास मंदिर में पहुंचे करणवीर बोहरा, देखिए तस्वीरें

यहां देखिए करणवीर बोहरा से जुड़ा वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।