तेलुगू टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस नागा झांसी ने की आत्महत्या, काफी वक्त से थी डिप्रेशन का शिकार

तेलुगू टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस नागा झांसी ने आत्महत्या कर ली हैं। एक्ट्रेस का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया था। इस बात का पता तब लगा जब उनके भाई के काफी बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी नागा झांसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

नागा झांसी ने की आत्महत्या (सोर्स)

तेलुगू टेलीविजन जगत की फेमस एक्ट्रेस नागा झांसी अब हमारे बीच नहीं रही हैं। उन्होंने बुधवार को हैदराबाद में अपने घर में आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया है। श्री नगर कॉलोनी में स्थित एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग में नागा झांसी एक फ्लैट में रहा करती थी। फिलहाल एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के  लिए भेज दिया गया है।

एक्ट्रेस नागा झांसी के आत्महत्या मामले में  पुलिस के मुताबिक कि एक्ट्रेस अपने  फ्लैट में अकेली रह करती थी। उसके भाई दुर्गा प्रसाद ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी उस वक्त दी, जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद  एक्ट्रेस नागा झांसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ऐसे में लोग उनके फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और एक्ट्रेस नागा झांसी को पंखे से लटका हुआ पाया।

फिलहाल एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया गया है और पुंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की रहने वाली झांसी ‘पवित्र बंधन’ के साथ-साथ कई टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं। वह पिछले कुछ महीनों से अमीरपेट इलाके में ब्यूटी पार्लर चला रही थीं।

इसके साथ ही उनके झांसी के कुछ रिश्तेदारों के अनुसार, वह एक लड़के से प्यार करती थी, बताया जा रहा है कि वह उसका कोई दूर का रिश्तेदार है। वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। उनका कहना है कि जरुर प्यार में असफलता हाथ लगने के कारण उसने यह कदम उठाया होगा। झांसी का मोबाइल फोन तक जब्त कर लिया गया है और पुलिस कॉल डेटा और चैट रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

इससे पहले तेलुगू चैनल की एक टीवी एंकर ने अप्रैल 2018 में आत्महत्या की थी। आत्महत्या करने वाली एंकर का नाम राधिका रेड्डी था, जिन्होंने अपने अपार्टमेंट की बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से छलांग ला दी थी।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।