Bigg Boss में आने से पहले अनूप जलोटा ने खर्च किए थे इतने लाख, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

बिग बॉस में जिस वक्त अनूप जलोटा मौजूद थे तो उन्होंने खुद से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया...

बिग बॉस सीजन 12 में अनूप जलोटा का सफर अब खत्म हो चुका है। वह अपनी जोड़ीदार जसलीन मथारू के साथ इस शो में आए थे। शो में जिस वक्त अनूप जलोटा मौजूद थे तो उन्होंने खुद से जुड़ी कई बातों खुलासा घरवालों के सामने किया। अनूप जलोटा ने घरवालों को बताया कि बिग बॉस के घर में आने से पहले उन्होंने 7 लाख रुपये हेयर ट्रांसप्लांट के लिए दिए थे। जोकि उन्हें एक महंगा सौदा साबित हुआ।

घर के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर , रोहित सुचांती और रोमिल चौधरी से बात करते हुए अनुप जलोटा ने इस बात खुलासा किया उन्होंने 7 लाख रुपये अपने हेयर ट्रांसप्लांट के लिए खर्च किए थे। इतना ही नहीं, आगे अनुप जलोटा ने बताया कि उन्होंने 100 रुपये प्रति स्ट्रैंड प्रक्रिया के लिए दिए थे। इस दौरान उन्हें 7,000 नए बाल स्ट्रैंड मिले थे। उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर इस चीज के लिए लोगों 50 रुपये प्रति स्ट्रैंड देते है लेकिन मुझे महंगा पड़ा था।

वहीं, हाल ही में अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू के साथ अपने रिश्तें को लेकर कई बातें रखी। अनूप जलोटा ने बताया,’बिग बॉस के मंच पर मैंने सलमान खान से कहा कि बिग बॉस का ये शो बहुत ही बड़ा है और मैं यहां जसलीन के साथ आया हूँ जिनके साथ मेरा रिलेशनशिप ना तो रोमांटिक है और ना ही फिजिकल है बल्कि स्पिरिचुअल और म्यूजिकल है| उसकी वजह से ही हम दोनों मुस्कुराते रहते हैं क्योंकि संगीत एक दूसरे को बहुत ही खुश रखता है| एक अच्छा मैं गाना सुना दूँ तो वो 10 डेट्स के बराबर होता है|’

वहीं अनूप जलोटा ने कहा कि जसलीन ने घर में ये नहीं बताया था कि हम म्यूज़िकल रिलेशनशिप के साथ जा रहे है| लेकिन अब लगता है कि वो बिना झिझक के कहेगी|

जसलीन के साथ ब्रेकअप पर अनूप जलोटा ने कहा कि जरुरी था उसे ये झटका देना क्योंकि वो मेरी स्टूडेंट है और मुझसे संगीत सीखती है| मैं उसे समझाना चाहता था कि तुम ऐसी मटियरिलिस्टिक चीजों से ज्यादा बाकी चींजों से प्यार करो| क्योंकि अगर इन्ही चीजों से प्यार करोगी तो कुछ और नहीं मिलेगा| तो उसने मुझसे माफी मांगी और रोई भी|

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।