90 के दशक का हिट शो श्रीकृष्णा में कृष्णा-राधा का किरदार निभाने वाले इस जोड़ी ने इन फिल्मों में भी किया था काम

इस सीरियल में कई किरदार दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं जिनमें राधा का किरदार काफी महत्वपूर्ण है। बता दे राधा का किरदार रेशमा मोदी ने निभाया था। रेशमा ने राधा का किरदार बखूब निभाया था। जो फैन्स के दिलों में भी बस गई थी। उन्होंने इसके बाद बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया।

शो श्रीकृष्णा में कृष्णा-राधा का किरदार निभाने वाले इस जोड़ी ने इन फिल्मों में भी किया था एक साथ काम (ट्विटर)

Shri Krishna: देश में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सभी काम काज ठप है। इस कड़ी में फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग भी शामिल हैं। लॉकडाउन के कारण सभी शूटिंग बंद कर दी गई हैं। जिसकी वजह से देश के लोगों ने 90 के दशक के हिट शो रामायण, महाभारत, श्रीकृष्णा(Srikrishna) जैसे शो को फिर से टेलीकास्ट करने की मांग की थी। ऐसे में टीवी पर इन दिनों पुराने शोज का प्रसारण हो रहा है। लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही दूरदर्शन पर रामानंद सागर का शो रामायण शुरू हो गया था। इस शो ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं और विश्व रिकॉर्ड तक बना डाला। रामायण के बाद उत्तर रामायण शुरू हुई और अब दूरदर्शन पर श्रीकृष्णा का री-टेलीकास्ट हुआ है।

इस सीरियल में कई किरदार दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं जिनमें राधा(Radha) का किरदार काफी महत्वपूर्ण है। बता दे राधा का किरदार रेशमा मोदी(Reshma modi) ने निभाया था। रेशमा ने राधा का किरदार बखूब निभाया था। जो फैन्स के दिलों में भी बस गई थी। उन्होंने इसके बाद बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया। आपको बता दे, रेशमा मोदी ने दीया मिर्जा, सैफ अली खान और आर माधवन की बेहद चर्चित फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में काम किया है। ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा वे फिल्म साढ़े सात फेरे में भी नजर आई थीं। साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म मोर देन ए वेडिंग में भी उन्होंने काम की थीं।

यह भी पढ़े: फिल्म भारत के सेट पर कटरीना कैफ कुछ इस अंदाज में बनी थी सुनील ग्रोवर की फोटोग्राफर, देखें वायरल वीडियो

शो श्रीकृष्णा की बात करें तो ये शो 1993 में रिलीज हुआ था। साल 1993 में ये डीडी मेट्रो, 1996 में दूरदर्शन और साल 1999 में जी टीवी पर इस शो का प्रसारण हो चुका है। 90 के दशक में यह सबसे लोकप्रिय शोज में शुमार किया जाता था। इस शो में सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्णा का रोल निभाया वही स्वप्निल जोशी ने युवा कृष्णा का किरदार निभाया था। शो की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच बहुत ज्यादा थी। बस यही वजह है आज भी इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैं।

यह भी पढ़े: फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा पर सिंगर सोना मोहपात्रा ने साधा निशाना, शराब खरीद रहीं महिलाओं पर किए थे कमेंट

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: