सुशांत सिंह राजपूत की ‘देल बेचारा’ देखकर भावुक हुए रश्मि देसाई और अर्जुन बिजलानी समेत पूरी टीवी इंडस्ट्री

स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की बहुप्रतीक्षित फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) आख़िरकार शुक्रवार 24 जुलाई 2020 को रिलीज़ हो गई है। उनके आखिरी परदे पर दिखने वाले रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों से विनम्र प्रतिक्रिया मिली है और पहले से ही 10 की रेटिंग के साथ यह एक ब्लॉकबस्टर है।

  |     |     |     |   Updated 
सुशांत सिंह राजपूत की ‘देल बेचारा’ देखकर भावुक हुए रश्मि देसाई और अर्जुन बिजलानी समेत पूरी टीवी इंडस्ट्री

स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की बहुप्रतीक्षित फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) आख़िरकार शुक्रवार 24 जुलाई 2020 को रिलीज़ हो गई है। उनके आखिरी परदे पर दिखने वाले रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों से विनम्र प्रतिक्रिया मिली है और पहले से ही 10 की रेटिंग के साथ यह एक ब्लॉकबस्टर है। इस बीच, मनोरंजन इंडस्ट्री से प्रशंसकों और अन्य सेलेब्स की ओर से फ़िल्म को भावनात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही है।

कई टीवी अभिनेताओं ने भी दिल बेचारा को देखकर सुशांत को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है। रश्मि देसाई(Rashami Desai) ने इंस्टाग्राम पर उसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं और लिखती हैं, “भारी दिल और अद्भुत यादों के साथ। लव यू सुश! ”अर्जुन बिजलानी(Arujun Bijlani) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ दृश्यों की झलक दी है क्योंकि वह इसे अपने प्रियजनों के साथ देख रहे थे। इसी तरह, आरती सिंह, सुरभि चांदना, रोहित रॉय जैसे कई अन्य कलाकार ने सुशांत की इस फ़िल्म को कल देखा!

नीती टेलर, युविका चौधरी, शरद केलकर, और अन्य लोगों ने फिल्म देखते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किए हैं और दिवंगत अभिनेता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Nititay (@nititaylor) on

 

दिल बेचारा जॉन ग्रीन की ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ का एक रूपांतरण है। यह संजना सांघी की पहली महिला लीड के रूप में फ़िल्म है, जो पहले फिल्म रॉकस्टार में दिखाई दी थी। उन्होंने इम्तियाज अली के निर्देशन में नरगिस फाखरी की ऑन-स्क्रीन बहन की भूमिका निभाई थी। यह मुकेश छाबड़ा के निर्देशन की पहली फिल्म भी है।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , ,

    Leave a Reply