द कपिल शर्मा शो में सुनील गावस्कर बोले- श्रीकांत ने इस खिलाड़ी के लिए हरभजन सिंह को टीम से बाहर किया था

साल 1983 में भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 'द कपिल शर्मा शो' में शिरकत की। बातों ही बातों में सुनील गावस्कर ने खुलासा किया कि 2011 में वर्ल्ड कप के बाद टीम के चीफ सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने आर. अश्विन को टीम में रखने के लिए हरभजन सिंह को बाहर कर दिया था।

'द कपिल शर्मा शो' में सुनील गावस्कर ने हरभजन सिंह को टीम से बाहर करने से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया! (फोटो- ट्विटर)

कॉमेडी की जबरदस्त डोज़ ‘द कपिल शर्मा शो’ में शनिवार को इतिहास रचा गया। टीवी के इतिहास में पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाली क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक साथ नजर आए। उस साल क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने सबसे पहले स्टेज पर एंट्री की। इसके बाद मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, मदन लाल, बलविंदर संधू, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णमाचारी (क्रिस) श्रीकांत, रोजर बिन्नी, यशपाल शर्मा और सुनील वालसो स्टेज पर आए। सुनील गावस्कर परिवार के साथ गोवा में थे इसलिए वह शो में नहीं पहुंच सके, हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह अपनी टीम के साथ जुड़े हुए थे।

‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार स्पेशल कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह की जगह क्रिकेटर हरभजन सिंह नजर आए। शो के इस ऐतिहासिक एपिसोड में 1983 वर्ल्ड कप के सभी हीरो ने बहुत सारे अनकहे किस्से दर्शकों के साथ शेयर किए। कीर्ति आजाद ने बताया कि उस समय उनकी टीम के दो कप्तान थे। दिन के कप्तान कपिल देव थे तो रात के कप्तान संदीप पाटिल। यानी दिन भर की थकान के बाद शाम के समय मौज-मस्ती के लिए टीम ने संदीप पाटिल को अपना कप्तान चुना था। क्रिस श्रीकांत ने बताया कि एक बार तेज बुखार में भी कैसे क्रिकेट की दुनिया के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने सेंचुरी लगाई थी।

हरभजन सिंह बयां करते हैं टीम से बाहर होने का दर्द

इस पूरे मस्ती भरे एपिसोड के दौरान श्रीकांत हरभजन सिंह को अपने पास बुलाते हैं। जिसके बाद बातों ही बातों में हरभजन अपने दिल की टीस को सबके सामने जाहिर करते हुए कहते हैं कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद श्रीकांत ने ही उनको टीम से बाहर कर दिया था। बकौल हरभजन, वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया तो वह श्रीकांत के पास गए और उनसे कहा कि उनका नाम टीम में नहीं है। इस पर श्रीकांत जवाब देते हैं कि आपका सफर यहीं तक था। इसके बाद सुनील गावस्कर कहते हैं, ‘बता दो कि तुमने तमिलनाडु के अश्विन को लेने के लिए हरभजन को बाहर कर दिया था।’

सुनील गावस्कर के खुलासे पर मुरझाया श्रीकांत का चेहरा

सुनील गावस्कर के इतना कहते ही श्रीकांत का चेहरा एक पल के लिए मुरझा जाता है। हालांकि यह बात हंसी-ठहाकों के बीच दब जाती है और फिर कपिल शर्मा पूर्व खिलाड़ियों से दूसरे सवाल करना शुरू कर देते हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी और वर्तमान में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री अपने बिजी शेड्यूल की वजह से शो में शिरकत नहीं कर सके तो पूर्व खिलाड़ी सईद किरमानी ने कुछ देर बाद शो में एंट्री की। 1983 के विजेताओं की गाथा को रविवार को भी द कपिल शर्मा शो में दिखाया जाएगा। इस दौरान देश के हीरो बहुत सारे दिलचस्प किस्सों को दर्शकों के साथ साझा करेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू को पुलवामा आतंकी हमले पर बयान देना पड़ा महंगा, ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।