The kapil Sharma Show: एक्टर धर्मेंद्र ने नशे में आकर किया था ये काम, रात भर इसलिए करते रहे डायरेक्टर को फोन

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस शनिवार फिल्म पल पल दिल के पास की स्टार्स कास्ट के साथ एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने नशे में किए गए एक ऐसे काम का जिक्र किया, जिसे वो आज तक नहीं भूले पाए।

द कपिल शर्मा शो में एक्टर धर्मेंद्र ने किया बड़ा खुलासा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार फिल्म पल पल दिल के पास की टीम पहुंची थी। करण देओल (karan Deol) और सहर बांबा (Sahher Bambba) के अलावा कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में एक्टर सनी देओल और धमेंद्र (Dharmendar)भी पहुंचे थे। शो में सभी स्टार्स ने खूब मस्ती मजाक भी किया। इतना ही नहीं सभी स्टार्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ से जुड़े कई किस्से लोगों के बीच शेयर किए, जिसके बारे में शायद हो की कोई जानता होगा।

कपिल शर्मा के शो में एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendar The Kapil Sharma Show)  ने एक किस्सा बताया जोकि फिल्म आनंद से जुड़ा हुआ था। इस फिल्म में एक्टर राजेश खन्ना लीड रोल में दिखाई दिए थे। वहीं, फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। एक्टर धर्मेंद्र ने शो में बताया कि पहले उन्हें फिल्म में राजेश खन्ना की जगह लिया जाने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  इस बात से एक्टर काफी नाराज हुए और उन्होंने उस वक्त नशे में आकर पूरी रात फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश को कॉल करके अपनी नाराजगी जाहिर की।

वहीं,  फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे करण देओल ने भी कई बातें शो में कहीं। जब कपिल शर्मा ने करण से पूछा कि क्या स्टार किड होना का कोई फायदा होता है? तो इसका जवाब देते हुए करण ने कहा स्टार किड होना फायदेमंद होता है। लेकिन स्कूल में कभी इसका फायदा उन्हें नहीं मिला। बल्कि टीचर्स स्टार किड होने पर उनका मजाक उड़ाते थे। इतना ही नहीं कुछ बच्चों को वो घमंडी भी लगते थे। आपको ये एपिसोड कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।

The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक ने शो में किया खुलासा, इस महीने कपिल शर्मा के घर आएगा नन्हा मेहमान

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।