द कपिल शर्मा शो: खेसारी लाल यादव-निरहुआ ने खोली अपनी शरारतों की पोल, बताया एक्टर बनने से पहले करते थे क्या काम

दिनेश लाल यादव बताते है कि वैसे तो भोजपुरी फिल्म 30 से 35 दिन में महज बन जाया करती हैं, लेकिन गंगा जमुना सरस्वती फिल्म को बनाने में 6 साल लगे। निरहुआ ने ऐसा होने की वजह बताते हुए कहा कि उस टाइम फिल्म की शूटिंग कम बल्कि किस्से ज्यादा हुआ करते थे।

  |     |     |     |   Updated 
द कपिल शर्मा शो: खेसारी लाल यादव-निरहुआ ने खोली अपनी शरारतों की पोल, बताया एक्टर बनने से पहले करते थे क्या काम
द कपिल शर्मा शामिल होने पहुंचे भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे ( फोटो साभार- एवीआईएन)

द कपिल शर्मा शो में इस बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। कपिल शर्मा ने आम्रपाली दुबे, दिनेश लाल यादव, रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव पहुंचे थे। कपिल शर्मा ने अपने शो के दौरान चारों भोजपुरी सपुरस्टार्स का स्वागत बेहद ही शानदार तरीके से किया। कपिल शर्मा को शो के दौरान पता लगा कि सिर्फ आम्रपाली दुबे को छोड़कर बाकी तीनों भोजपुरी स्टार्स के असली नाम कुछ और हैं। जैसे निरहुआ का असली नाम दिनेश लाल यादव, रानी चटर्जी का असली नाम मिर्जा शेख और खेसारी लाल यादव का पहले नाम शत्रुघ्न सिन्हा था। तीनों स्टार्स ने अपने-अपने नाम के पीछे की कहानी फैंस को बताई।

इसके बाद कपिल शर्मा चारों भोजपुरी स्टार्स को बताते हैं कि उन्हें देखने के लिए मुंबई के कई ऑटो ड्राइवर शो में आएं हैं। कपिल शर्मा खेसारी लाल यादव से पूछते है कि सर हमने सुना है कि जब आप स्टार नहीं थे तो लिट्टी चौखा बेचते थे? इस सवाल का जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव कहते हैं कि वो इससे पहले दूध बेचा करते थे वो भी भैंस का। उस समय वो एक लीटर दूध लेकर जाते थे तो उसमें दो पाउआ पानी मिलाया करते थे। कपिल उनसे कहते है कि क्या वो मिलावट वाला दूध लोगों को बेचते थे। खेसारी लाल यादव कहते हैं कि वो ऐसा इसलिए भी करते थे क्योंकि उन्हें दस रूपए चुराने होते थे। खेसारी लाल यादव इसके बाद बताते है कि वो दस रूपए उनके लिए कितने मयाने रखते थे।

निरहुआ ने खोली खेसारी लाल यादव की पोल

वहीं, इसी बातचीत में एक किस्सा दिनेश लाल यादव भी बताते हुए नजर आते हैं। निरहुआ कहते है कि खेसारी लाल एक दिन दूध में पानी मिलाना भूल गए थे। बाद में उन्होंने तलाब में जाकर पानी मिलाया। इसके बाद वो बाजार गए जहां एक महिला ने खेसारी लाल से दो रूपए का दूध मांगा। जैसे ही खेसारी उन्हें दूध देने लगे उसमें एक मेंढक कूदता हुआ नजर आया। महिला ये देख डर गई और खेसारी लाल यादव से कहने लगी कि कैसा दूध है ये इसमें तो मेंढक निकल रहा है। खेसारी लाल यादव उस महिला को जवाब देते हुए कहते हैं कि दो रूपए में मेंढक ही निकलेगा ना की हाथी का बच्चा।

बचपन में पड़ी थी निरहुआ को मार

कपिल शर्मा निरहुआ से भी उनकी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ किस्सों के बारे में बात करते हैं। कपिल निरहुआ से कहते है कि हमने सुना है कि आप बचपन में अपने पिताजी के ऊपर चादर डालकर फिल्म देखने के लिए रात में चले जाया करते थे। क्या ये बात सच है? इस पर निरहुआ कहते है कि उस समय शादियों में वीसीआर में वीडियो चलाई जाती थी। तो कहीं भी शादी होती थी तो हमें पता चल जाता था और रात में जिस जगह हम सोते थे वहां पर तकिया रखकर उस पर चादर डालकर चले जाया करते थे। हम उस समय पिता जी के साथ रहा करते थे। तो पिता जी ने एक बार चुल्हे पर दाल चढ़कर रख दी औऱ कहा कि जब ये पक जाएँ तो उसे उठा कर रख देना। जब वो खेत से लौटकर वापस आए तो उन्होंने देख की दाल जलकर राख हो गई है। फिर उन्होंने हमें डंडा लेकर दौड़ाया और कहा कि रातिया भर मीना कुमारी के यहां रहला।

बेहद खास रहा बच्चा यादव की फिल्म का नाम

शो के दौरान निरहुआ कपिल को एक भोजपुरी फिल्म करने के लिए कहते हैं। साथ ही उन्हें ट्रेन भी करते हैं। इसमें उनका साथ आम्रपाली दुबे देती हुई नजर आती हैं। वहीं, खेसारी लाल यादव शो में गाना गाते हुए नजर आते हैं। उनकी गायकी शो में चार चांद लगाने का काम करती है। शो में बच्चा यादव की एंट्री होती है जो कि सभी भोजपुरी स्टार को आते ही माला पहनाते हैं। इसके बाद वो अपने जॉक्स सुनाकर लोगों को हंसाने का काम खूब करते हैं। बच्चा यादव कहते है कि खेसारी लाल यादव और बाकी सब भोजपुरी स्टार से वो प्रेरणा लेकर अपनी फिल्म बनाने जा रहा है फिल्म का नाम होता है भाऊजी मारे तुक्का भैया जी पीए हुक्का। ये सुनते ही वहां मौजूद सभी स्टार्स जोर-जोर से हसंने लगते हैं।

गंगा जमुना सरस्वती को बनाने में लगे 6 साल

दिनेश लाल यादव बताते है कि वैसे तो भोजपुरी फिल्म 30 से 35 दिन में महज बन जाया करती हैं, लेकिन गंगा जमुना सरस्वती फिल्म को बनाने में 6 साल लगे। निरहुआ ने ऐसा होने की वजह बताते हुए कहा कि उस टाइम फिल्म की शूटिंग कम बल्कि किस्से ज्यादा हुआ करते थे। एक किस्सा बताते हुए निरहुआ कहते है कि एक सीन को करने के बाद रवि किशन, मनोज तिवारी और मैं मॉनिटर में देख रहे थे। तभी मनोज तिवारी रवि किशन को कहने लगे कि जब तुम उधर से आओगे तो मैं तुम्हे हल्का सा धक्का दूंगा । ये बात सुनते ही रवि किशन कहते हैं कि मैंने आजतक तुम्हें कुछ कहा जब तुम कुछ भी अपनी एक्टिंग में करते हो। हमें एक्टिंग मत सिखाओं वरना हम खूद को गोली मार देंगे।

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का मजेदार किस्सा

निरहुआ बताते हैं कि ऐसा ही कुछ पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ भी होता है। एक बार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव एक होटल में रूके हुए थे। खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह से कहा कि ये होटल जैसा बना हुआ है ना वैसा ही होटल हम भी बनाएंगे लेकिन पानी के बीचों बीच। बस ये सुनते ही पवन सिंह खड़े होकर कुछ दूर चलते हैं और कहते हैं कि यदि एक शब्द और बोला ना तो ये खिड़की खोलकर हम कूद जाएंगे और मार जाएंगे। साथ ही सबकों ये भी बता देंगे कि इस कमरे में तुम हमारे साथ थे। खेसारी लाल यादव उन्हें समझाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वो उनकी बात सुनते ही नहीं। तभी से वो कहीं भी जाते हैं तो सबसे पहले ये पूछते है कि खेसारी लाल यादव वहां आएंगे या नहीं।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply