The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा-किकू शारदा की नोकझोंक ने किया हैरान, सिंबा के स्टार कास्ट का हुआ बुरा हाल

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो का इतंजार आखिरकर अब खत्म हो ही गया है। सोनी टीवी (Sony Tv) पर  द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) 29 दिंसबर 2018 को ऑन एयर (On Air) होने वाला है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो का इतंजार आखिरकर अब खत्म हो ही गया है। सोनी टीवी (Sony Tv) पर  द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) 29 दिंसबर 2018 को ऑन एयर (On Air) होने वाला है। इस शो के जरिए एक बार फिर कपिल शर्मा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हुए नजर आएंगे। वहीं, शो के पहले एपिसोड की झलक सोनी टीवी द्वारा जारी कर दी गई है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे शो के पहले गेस्ट के तौर पर आए सिंबा (Simmba) के स्टार कास्ट सारा अली खान, रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी शो का अनांद ले रहे हैं।

30 सेकेंड की क्लिप में द कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड की झलक दिखाई गई है। शो के एपिसोड में रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ रोहित शेट्टी भी कंपनी देते हुए नजर आएं हैं। वीडियो में किकू शारदा शो में मोजूद सभी गेस्ट और दर्शकों को ये बताता है कि आखिर कपिल शर्मा इतने वक्त से टीवी की दुनिया से क्यों गायब रहे थे। साथ ही कपिल शर्मा और किकू के बीच में भी नोक -झोक देखने को भी मिली। जिसका लुफ्त सिंबा के स्टार कास्ट उठाते हुए नजर आएं।

यहां देखिए कपिल शर्मा के शो की झलक…

वहीं, इसके साथ ही सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो में कपिल फुलऑन धमाल करते हुए नजर आएंगे। इस काम में कपिल शर्मा का साथ भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक देते हुए दिखाई देने वाले हैं। इन तीन बेहतरीन कॉमेडीयन की तिकड़ी किस तरह से शो में धमाल मचाने वाली है ये हाल ही में आए शो के नए प्रोमो में दिखाया गया था कि कैसे एक्टर सलमान खान और रणवीर सिंह हंसते-हंसते पागल हो जाते हैं। इस सभी वीडियो को देखकर हम इस बात का अंदाजा असानी से लगा सकते हैं कि कपिल शर्मा का शो सही में पहले की तरह की मजेदार होने वाला है।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा वीडियो…

यहां देखिए कपिल शर्मा के शो से संबंधित वीडियो…

कपिल शर्मा के शो का ये स्टेज…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।