द कपिल शर्मा शो में इस बार एक्ट्रेस आशा पारेख,वहीदा रहमान और हेलन पहुंची थी। कपिल शर्मा के शो में जहां तीनों एक्ट्रेसेस ने कॉमेडी के तड़के को खूब एंजॉय किया तो वहीं, उन्होंने अपने फिल्मी करियर और लाइफ से जुड़े स्ट्रगलिंग टाइम के बारे में भी खुलकर बात की। इतना ही नहीं जज की कुर्सी पर बैठी हुई अर्चना पूरन सिंह तीनों एक्ट्रेसेस को देखकर रोने लगी।
कपिल शर्मा ने मंच पर आशा पारेख, हेलन और वहीद रहमान का स्वागत किया। इस दौरान सभी लोगों ने तीनों एक्ट्रेसेस का स्वागत तालियों के साथ किया। जिसे ही कपिल ने मंच पर वहीद रहमान का स्वागत किया। अर्चना पूरन सिंह उन्हें देखकर रोने लगी। अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें गले लगाया और सभी को बताया वह उनसे मिलकर खुद को कितना भाग्यशाली महसूस कर रही है । अर्चना भावुक होकर बताती है कि वह बचपन से उनकी फिल्में देख रही हैं और वहीदा रहमान ने हमेशा सभी को प्रेरित किया है। अर्चना आशा पारेख को बताती है कि वह उनकी सबसे बड़े फैंस में से एक हैं। इसके बाद अर्चना हेलन को गले लगाती है और कहती है कि वह हेलेन की वजह से इस इंडस्ट्री में हैं। बचपन में वह उनके ग्लैमर की तरफ अट्रैक्टिव थी। उन्होंने बताया था कि वह उनकी फिल्में और डांस देखने के बाद घर जाकर, सिर पर चुनी ओढ़कर कहती थी कि मैं भी एक दिन स्क्रीन पर आऊंगी।
वहीदा रहमान को ऐसे मिला था फिल्मों का ऑफर
आगे एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने बताया कि उन्हें 13 साल की उम्र में अपने भरतनाट्यम डांस परफॉर्मेंस के चलते उन्हें पहचान मिली थी। उन्होंने बताया कि एक बार वह चेन्नई में थी और किसी ने उनकी तस्वीर देखी और फिल्म का ऑफर दे दिया था। लेकिन तब वह काफी छोटी थीं और फिल्म में एक गाने में दिखाई दी थी। फिल्म में वहीदा के डांस परफॉर्में ने सभी का ध्यान उनकी और खींच लिया और जल्द ही उन्हें फिल्में मिलनी शुरू हो गईं थी।
इतने डांस सीख चुकी हैं हेलन
कपिल ने हेलन से उनकी संघर्ष कहानी बताने के लिए कहा। हेलन ने बताया कि जब वह तीन साल की थीं। तब वह बर्मा से भारत नौ महीने चलकर पहुंची थी। बाद में, उन्होंने मणिपुरी, भरतनाट्यम और बाकी डांस फॉर्म सीखना शुरू कर दिया और फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करना शुरु कर दिया। उस समय उन्हें पैसों की जरूरत थी क्योंकि उनकी फैमिली गरीब थी।
आशा पारेख को लाइफ में देखने पड़े थे ये दौर
इसके बाद आशा पारेश ने अपनी लाइफ के स्ट्रागल के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें डांस परफॉर्मेंस करने का छोटा सा रोल गुंज उठी शहनाई फिल्म में मिला था। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें एक बार ये कहकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि वह स्टार मटेरियल नहीं हूं, लेकिन बाद में वही रोल उन्हें ऑफर किया गया।
जब वॉशरूम बनवाने के लिए देने पड़े पैसे
अर्चना कहती हैं आजकल एक्ट्रेस को वैनिटी वैन मिलती हैं जिसमें उन्हें हर सुविधा मिलती है। वह तीन एक्ट्रेसेस ने उनके अनुभवों के बारे में पूछती हैं। वहीदा रहमान ने कहती है कि जब मुगल-ए-आजम बना थी तो स्टूडियो में कोई भी वॉशरूम नहीं था। उन्होंने पैसे देने का फैसला किया और एक वॉशरूम बनवाया।
वहींदा रहमा की जब बनाई गई कुंडली
वहीदा रहमान ने सभी को बताया कि वह भरतनाट्यम सीखना चाहती थी। वह तमिलनाडु में एक गुरु के पास गई। गुरु ने एक व्यक्ति को रहमान की कुंडली (राशिफल) बनाने के लिए कहा। उन्हें पता चला कि वह उनकी आखिरी और सबसे अच्छी स्टूडेंट बनेंगी। बाद में गुरु जी ने वहीद रहमान को अपनाना शुरु कर दिया और उन्हें डांस सिखाया।
हेलन से शादी करना चाहती थी आशा भोसले
हेलन ने कहा कि आशा भोसले ने एक दिन उन्हें एक शो में बुलाया। उन्होंने हेलेन से कहा कि यदि वो लड़का होती तो वो उनसे शादी कर लेती। इसके कृष्ण एक कैबरे नृत्य करते हैं और हेलेन को श्रद्धांजलि देते हैं। भारती ने वहीदा रहमान के गाने पर डांस किया और सुमोना ने आशा पारेख के गाने पर डांस किया।
यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…