द कपिल शर्मा शो में इस बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को प्रमोट करन के सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे पहुंचे थे। सुनील शेट्टी और मुंबई हीरोज के सोहेल खान, बंगाल टाइगर्स के जीशु सेनगुप्ता, पंजाब डे के नवराज हंस, भोजपुरी दबंगों के मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव (निरहुआ), कर्नाटक के बुलडोजर से सुदीप, केरल के स्ट्राइकर से राजीव पिल्लई, सचिन जोशी शो में शामिल होने आए थे। यानी कुलमिलकर कहें तो यहां इंडिया का मिनी सिनेमा आया हुआ था। इसके साथ ही शो में एक वक्त ऐसा आया जब कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू बिना किसी की परवाह किए बगैर बीजेपी नेता मनोज तिवारी के गले लग पड़े।
दरअसल कपिल शर्मा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग से जुड़े सभी कलाकारों से कुछ सवाल जवाब कर रहे थे। उसी पल एक वाक्य बताते हुए मनोज तिवारी कहते हैं,’सबसे बड़ी पेरशानी तो तब होती है जब कोई ऐसा बॉलर लाया जाता है जिसको लेकर ये दुविधा होती है कि ये एक्टर नहीं है इसको लाया गया है। तो मान लिजिए मुझे शिकायत करनी है तो वो सबसे पहले हमारे पास आएगा और कहेगा भाई साहब मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।’ आगे मनोज तिवारी सिद्धू को बताते हैं,’ हमारा सीसीएल इसलिए भी खास है क्योंकि कोई भी खेलने के लिए यहां आता है तो उसके साथ चार बेट्समैन और आते हैं। आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की कौन बॉलिंग करने वाला है औऱ कौन बेटिंग।
मनोज तिवारी आगे कहते है कि उसमें भी एक खास बात ये हुई कि एक आदमी घायल हो गया था रनरर उसके साथ आया हुआ था। रन लेने के टाइम पर दोनों ही दौड़ पडे। तब उन्हें बताना पड़ा कि ये तेरा रनरर है तो क्यों दौड़ रहा है। ये बात सुनते ही नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सीट से उठ जाते हैं और कहते हैं,’ मोदी जी डांटे या न डांटे आजा झप्पी पा ले।’ इसके बाद मनोज तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों गले लग जाते हैं। शो के दौरान सोहेल खान ने बताया कि उन्होंने एक बार कोलकाता की टीम के खिलाफ मैच फिक्स करने की कोशिश की थी, क्योंकि उन्हें पता था कि यदि वह टीम जीत जाती है, तो भी वे फाइनल में नहीं पहुंचेगी। लेकिन जीशु सेनगुप्ता ने यह तय किया कि यह एक निष्पक्ष है, जिसने उनके सभी प्रयासों को बिगाड़ दिया था।
सपना ने की सुनील शेट्टी की चापलूसी
सपना धमाकेदार साउथ के गाने के साथ शो में एंट्री करती है। इसके बाद सपना सुनील शेट्टी से बातचीत करते हुए कई सवाल पूछती है। तभी कपिल सपना से पूछता है कि वो इतनी चापलूसी क्यों कर रही है। इस पर मजेदार जवाब देते हुए सपना कहती है,’गफ्फार भाई ने बोला है कि मुंबई में रहना है तो शेट्टी लोगों से बनाकर रखने का’। ये सुनते ही वहां मौजूद सभी सितारे जोर-जोर से हंसाने लगते हैं।
सोहेल ने बताई दिल की बात
मनोज तिवारी, जो कि भोजपुरी इंडस्ट्री के एक फेमस एक्टर और सिंगर हैं,उन्होंने कपिल शर्मा के साथ मिलकर मंच पर अपनी आवाज से समां बांध दिया था। सोहेल खान ने अपनी लाइफ के मुश्किल समय के बारे में लोगों को खुलकर बताया। एक्टर ने एक वाक्य शेयर करते हुए बताया कि किसी ने एक बार उन्हें 30 फरवरी को शूटिंग के लिए आने के लिए कहा। बाद में उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो उनकी टांग खींच रहा है।
नवजोत सिंह सिद्धू और मनोज तिवारी में तकरार
कपिल शर्मा के शो में बच्चा यादव अपने जोक की पोठली में से एक जोक निकालते हुए कहते हैं कि यहां नवजोत सिंह सिद्धू और मनोज तिवारी में एक चीज कॉमन है। ये दोनों एक साथ चार काम पकड़े हुए हैं। कपिल पूछते है कौन-कौन से काम? तो बच्चा यादव कहते है- मनोज तिवारी एक्टर हैं, सिंगर हैं, नेता है। कपिल कहते है कि ये तो तीन ही काम हुए। इस पर बच्चा यादव कहते है कि ये नेता लोग है तीन का चार तो बनाना ही पड़ता है। इस पर मनोज तिवारी कहते हैं कि यह सब कुछ 2014 तक चलता था। इसका जवाब देते हुए सिद्धू कहते है जो कुछ भी गड़बड़ हुआ है वो 2019 के बाद सही हो जाएगा।
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…