द कपिल शर्मा शो में सुरों की महफिल सजाएंगे इंडियन आइडल 10 के कंटेस्टेंट, दिखेगा कपिल शर्मा का अलग अंदाज

कपिल शर्मा के शो में नितिन कुमार, नीलांजना रे ,अंकुश भारद्वाज,  सलमान अली , विशाल डडलानी और जावेद अली  पहुंचेंगे। आने वाले एपिसोड की झलक सोनी टीवी ने शेयर की है। इस दौरान कपिल का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।

द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू

द कपिल शर्मा में इस बार इंडियन आइडल सीजन 10 के कंटेस्टेंट और जज दोनों शामिल होने वाले हैं। वीकेंड पर आने वाले कपिल शर्मा के शो में सुरों की महफिल जमेगी। यहां तक की खुद कपिल शर्मा भी इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट के साथ सुर से सुर मिलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं, शो के जज भी इस कपिल के शो को खूब एंजॉय करेंगे।

कपिल शर्मा के शो में नितिन कुमार, नीलांजना रे ,अंकुश भारद्वाज,  सलमान अली , विशाल डडलानी और जावेद अली  पहुंचेंगे। आने वाले एपिसोड की झलक सोनी टीवी ने शेयर की है। शेयर किए गए वीडियो में कपिल 26 जनवरी का जश्न मनाते हुए दिखाई देंगे। कपिल इस दौरान नितिन कुमार, नीलांजना रे ,अंकुश भारद्वाज और सलमान अली के साथ भाग मिल्खा भाग फिल्म का गाना जिंदा गाएंगे। शो में जब परफॉर्मेंस हो रही होगी तो विशाल डडलानी और जावेद अली उसका मजा उठाते हुए नजर आएंगे। दोनों ही सिंगर नवजोत सिंह सिद्धू  के साथ नाचते हुए भी दिखाई देंगे। इसके साथ ही कपिल शर्मा इंडियन आइडल शो के कंटेस्टेंट के साथ हंसी मजाक भी करेंगे। कुल मिलकर कपिल शर्मा का इस बार का भी एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।

यहां देखिए आने वाले एपिसोड की झलक…

वैसे देखा जाए तो कपिल शर्मा का शो इस वक्त जबरदस्त धमाल मचा रहा है। टीवी टीआरपी लिस्ट में ये शो इस बार दूसरे स्थान पर था। कपिल शर्मा के शो में पिछले वीकेंड ठाकरे फिल्मे के कलाकार नवाजुद्दीन सद्दीकी और अमृता राव आए थे। दर्शकों ने वो एपिसोड बेहद पसंद किया था। इस दौरान कपिल ने बताया था कि जब वह 1 साल तक कुछ नहीं कर रहे थे तो उन्होंने  नवाज की ही फिल्म देखी थी। इतना ही नहीं कपिल के शो में नवाज ने अपने संघर्ष भरे पलों को भी याद किया। कुल मिलकर कपिल शर्मा का शो लोगों के बीच फेमस रहा।

यहां देखिए कपिल शर्मा की तस्वीरें…

इमरान हाशमी के साथ कपिल शर्मा

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।