द कपिल शर्मा शो: गलियों में गाना गाकर पैसे कमाते थे अमित कुमार, बेटे की इस बात पर किशोर कुमार का था ये रिएक्शन

कपिल शर्मा ने शो के दौरान ऐसी कुछ बताए कहीं जिसे जानने के बाद किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार हैरान रह गए। कपिल शर्मा ने अमित कुमार से कहा उन्हें नहीं पता था कि बड़े अच्छे लगते हैं गाना उन्होंने गाया है।

द कपिल शर्मा शो में पहुंचे अमित कुमार ( फोटो साभार- सोनी टीवी)

द कपिल शर्मा शो का रविवार के दिन जो एपिसोड दिखाया गया था वो अपने आप में ही बेहद खास रहा। द कपिल शर्मा शो में इस बार किशोर कुमार की फैमिली पहुंची थी। बड़े बेटे अमित कुमार, छोटे बेटे सुमित कुमार और पत्नी लीना चंदावरकर ने शो में पहुंचकर चार चांद लगा दिए थे। कपिल शर्मा के शो में खूब मस्ती मजाक तो हुआ ही साथ ही अमित कुमार ने अपने पिता किशोर कुमार के साथ अपनी जबरदस्त बॉन्डिंग और उनसे जुड़े कई मजेदार किस्से लोगों को सुनाए।

किशोर कुमार के बड़े बेटे जैसे ही स्टेज पर आए तो उन्होंने लोगों के सामने उसी अंदाज में परफॉर्मेंस दी, जिस अंदाज में किशोर कुमार दिया करते थे। कपिल शर्मा ने अमित कुमार से पूछा कि संगीत की दुनिया में आपका आगाज किस तरह से हुआ । तो इसका जवाब देते हुए अमित कुमार ने कहा कि मैंने गाना गाने की शुरुआत कोलकत्ता से की थी। मेरा कोलकत्ता में पहला प्रोग्राम था भवानीपुर में उत्तम कुमार महानायक के इलाके में। जहां दुर्गा पूजा का कार्यक्रम रखा गया था तो उन्होंने मुझे वहां गाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मुझे केवल 6 संगीत गाने थे, लेकिन मुझसे 10 गाने गवाए गए थे। ये करने के बाद मेरे मन से डर निकल गया और मैं गली-गली गाना गाने लगा, जिसके लिए मुझे कभी 500 तो कभी 800 रूपए मिल जाया करते थे। ये बात  जब उत्तम कुमार को पता चली तो उन्होंने मेरे पिता जी को फोन लगाकर कहा कि तुम्हार बेटा पढ़ाई लिखाई नहीं कर रहा है, बल्कि गली-गली जाकर तुम्हारे गाने गा रहा है। तो इस पर पिता जी ने जवाब देते हुए कहा – बहुत बढ़िया।

कपिल शर्मा की बातों ने किया अमित कुमार को हैरान

वहीं, कपिल शर्मा ने शो के दौरान ऐसी कुछ बताए कहीं जिसे जानने के बाद अमित कुमार हैरान रह गए। कपिल शर्मा ने अमित कुमार से कहा उन्हें नहीं पता था कि बड़े अच्छे लगते हैं गाना उन्होंने गाया है। ये बात सुनते ही अमित कुमार जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा स्टेज पर किशोर कुमार के पत्नी लीना चंदावरकर और किशोर के दूसरे बेटे सुमित कुमार को बुलाते हैं। लीना चंदावरकर शो के दौरान बताती है कि उनकी और किशोर कुमार की शादी किस तरह से हुई थी। इसके बाद शो में सपना यानी कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर आते हैं। दोनों की कॉमेडी लोगों को खूब हंसाती हैं। इसके बाद शो के सभी कलाकार और किशोर कुमार की पूरी फैमिली किशोर कुमार के गाने पर डांस करते हुए नजर आते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो कपिल शर्मा का ये शो किशोर कुमार की यादों से भरपुर था।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।