The Kapil Sharma Show: सपना की गुत्थी से तुलना पर कृष्णा अभिषेक नाराज, कहा- एक जैसे नहीं है दोनों किरदार

इस समय द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) सपना (Sapna) बनकर लोगों का फुल एंटरटेनमेंट कर रहे हैं, लेकिन जब उनके किरदार की तुलना सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के किरदार गुत्थी (Gutthi) से हुई तो जानिए कैसा था उनका रिएक्शन?

सपना की गुत्थी से तुलना पर कृष्णा अभिषेक नाराज (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस वक्त जिस किरदार का सबसे ज्यादा धमाल देखने को मिल रहा है वो है सपना (Sapna)। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) बेहद ही शानदार तरीके से सपना के किरदार को निभा रहे हैं। जहां कुछ लोगों को उनकी कॉमेडी काफी पसंद आ रही हैं। तो वहीं, कुछ सपना की तुलना एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के किरदार गुत्थी (Gutthi) से कर रहे हैं। इस तरह की तुलना किए जाने पर कृष्णा अभिषेक ने अपनी बात रखीं। उन्होंने कहा कि सपना की तुलना गुत्थी से नहीं की जा सकती हैं।

हाल ही में टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek Sapna) ने कहा,’ आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन कोई भी अबतक सपना की तुलना गुत्थी से नहीं कर सकता है। यहां तक की कुछ लोगों ने मुझे से कहा कि जब से तुम आए हो हम सुनील को भूल चुके हैं। मुझे ऐसे कॉम्प्लीमेंट कई बार मिल चुके हैं। सुनील एक बहुत ही अच्छे एक्टर हैं। मैं उन्हें एक बहुत अच्छे एक्टर के तौर पर देखता हूं। उनका अपना एक स्टाइल है।’

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा,’ आप एक्टर अक्षय कुमार और गोविंदा को ही देख लिजिए। अक्षय कुमार अपनी एक अलग तरह की कॉमेडी करते हैं और गोविंद अपनी, लेकिन दोनों ही अपने-अपने स्पेस में बेहतरीन है। मुझे लगता है कि सुनील का अपना स्टाइल है और उनका किरदार सपना से बिल्कुल भी नहीं मेल खाता। शो में कोई भी उसके बारे में बात नहीं करता है। शुरुआत में लोगों ने ऐसा किया, लेकिन फिर हमने इसे संभाल लिया।’

The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक ने किया शो में खुलासा, बताया फिल्मों की बजाए क्यों TV में कर रहें हैं काम

यहां देखिए कृष्णा अभिषेक से जुड़ा वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।