द कपिल शर्मा शो: 1983 के भारतीय खिलाड़ियों का दिखा रोमांटिक अंदाज, चिंगारी को इंप्रेस करने के लिए किए ये काम

कपिल शर्मा  पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत को चैलेंज करते हुए नजर आते हैं। जोश में आकर श्रीकांत चिंगारी के लिए एक दूजे फिल्म का गाना मेरे जीवन साथी गाना गाते हुए नजर आते हैं।

चिंगारी के साथ पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत ( फोटो साभार- यूट्यूब)

द कपिल शर्मा शो में पहली बार ऐसा हुआ जब 1983 में विश्व कप जीतने वाले सभी खिलाड़ी रोमांटिक अंदाज में नजर आएं। दरअसल बच्चा यादव के जोक्स पिटारे के बाद शो पर चिंगारी यानी रोशेल राव मंच पर आती है। कुछ देर के हंसी मजाक के बाद चिंगारी बच्चा यादव से कहती है कि वो शादी सिर्फ उसी से करेगी जो उसके लिए गाना गाएगा। ये सुनते ही कपिल कहते हैं कि मोहिंदर अमरनाथ यानी जिम्मा सर और कृष्णामाचारी श्रीकांत सर बहुत अच्छा गाना गाते हैं। फिर क्या सबसे पहले जिम्मी सर चिंगारी के लिए मंच पर आकर पहले तो शायरी बोलते हैं। उसके बाद नखरे वाली गाना गाते हुए नजर आते हैं। वहां मौजूद सभी लोग उन्हें गाता देख काफी खुश होते हैं।

इसके बाद शो में आगे कपिल शर्मा  पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत को चैलेंज करते हुए नजर आते हैं। जोश में आकर श्रीकांत चिंगारी के लिए एक दूजे फिल्म का गाना मेरे जीवन साथी गाना गाते हुए नजर आते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कृष्णामाचारी श्रीकांत चिंगारी के साथ डांस भी जबरदस्त तरीके से करते हुए दिखाई देते हैं। दोनों को डांस करता देखा कपिल के साथ-साथ वहां मौजूद सारे क्रिकेटर खुशी के मारे झूम उठाते हैं।

वहीं, जब कपिल शर्मा कपिल देव से पूछते है कि और कोई नहीं है टीम में जो गाने का शौक रखता हो। इस पर कपिल देव सैय्यद किरमानी का नाम लेते हुए नजर आते हैं। कपिल जब सैय्यद किरमानी को स्टेज पर बुलाते हैं तो कपिल देव बीच में कह उठते हैं कि जब तक ये अच्छा गाना नहीं गाएंगे तब तक ये गाते रहेंगे। इसके बाद सैय्यद किरमानी अपनी आवाज में ओ मेरे दिल के चैन गाना गाते है। इसके बाद बार आती है चिंगारी को प्रपोज करने की। वो भी उन लाइनों के साथ जो बच्चा यादव देने वाले होते हैं। इस काम के लिए सबसे पहले आते हैं मदनलाल। फिर कृष्णामाचारी श्रीकांत  भी  चिंगारी को प्रपोज करते हैं। आखिर में सभी खिलाड़ियों के बीच मैच ड्रॉ हो जाता है।, जिसके बाद सभी खिलाड़ी एक साथ मंच पर डांस करते हैं।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।