The Kapil Sharma Show: क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने किया खुलासा, बताया क्यों खिलाड़ियों को रहना पड़ता था भूखा

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार किक्रेटर   पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) , दीपक चहर (Deepak Chahar) और सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहुंचे थे। , इस दौरान उन्होंने कई बातों का भी खुलासा फैंस के सामने किया।

द कपिल शर्मा शो में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इस शनिवार यानी 7 जुलाई को द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में क्रिकेटर  पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) , दीपक चहर (Deepak Chahar) और सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहुंचे थे। कपिल शर्मा ने इस दौरान सभी क्रिकेटर्स के साथ मिलकर खूब मस्ती मजाक किया। क्रिकेटर्स ने अपने फैंस के सामने शो में कर्ई चीजों का खुलासा किया। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेलते वक्त कौन-कौन सी चीजें उन्हें करनी पड़ती है।

सबसे पहले क्रिकेटर दीपक चहर ( The Kapil Sharma Show Deepak Chahar) ने इस बात का खुलासा किया है कि वह एकेडमिक्स में अच्छे नहीं थे और जब उन्होंने अपना करियर क्रिकेट में बनाने की सोच तो ये जानकर सभी लोग चौंक गए थे। इसके अलावा पार्थिव पटेल ने बताया कि उत्साह और जुनून किस तरह से किसी को आगे ले जाने में मदद करता हैं। वह युवाओं को अपना टैलेंज को निखारने में बढ़वा देता है। ताकि वह सही दिशा में खुद को लेकर काम कर सकें।

इसके साथ ही शो के दौरान क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने बताया कि किक्रेटर्स की डाइट कैसी होती है। क्रिकेटर ने बताया प्लेयर्स को स्टेडियम के बाहर से फूड लेने पर मनाही होती है। यही वजह है कि कई बार ऐसा होता था कि प्लेयर्स को मैच के दौरान भूखा रहना पड़ता है। इतना ही नहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा सभी को बताते हुए उन्होंने कहा कि सचिन ने एक बार कहा था कि टीम को अच्छी जीत के लिए भूखा रहना चाहिए। उनकी ऐसी ही बातें सुनकर टीम के सभी मेंबर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते थे। कुल मिलकर बात करें शनिवार को दिखाया गया एपिसोड सही में मजेदार रहा।

The Kapil Sharma Show: स्पाइडर मैन बनने की कोशिश करने लगे कपिल शर्मा, तो अर्चना पूरन सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।