The Kapil Sharma Show: सिंगर ऊषा उत्थुप से पूछा बिंदी को लेकर सवाल तो जवाब सुनते ही शरमा गए कपिल शर्मा

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के आने वाले एपिसोड में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) प्लेबैक सिंगर ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) और सुदेश भोसले (Sudesh Bhosle) के साथ मिलकर खूब मस्ती मजाक करेंगे।

द कपिल शर्मा शो में पहुंची सिंगर उषा उत्थुप ( फोटो साभार- सोनी टीवी)

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का आने वाला एपिसोड इस बार भी मजेदार होने वाला है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में महान प्लेबैक सिंगर ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) और सुदेश भोसले (Sudesh Bhosle) आने वाले हैं। शो के होस्ट कपिल शर्मा दोनों सिंगर के साथ मिलकर खूब मस्ती मजाक करेंगे। इस बात की झलक हाल ही में शो के नए प्रोमो (Promo) में दिखाई गई है। नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे कपिल शर्मा ऊषा उत्थुप से कुछ सवाल करते है जिनका उन्हें बेहद ही मजेदार जवाब सुनने को मिलता है।

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show Episode) से जुड़ा नया प्रोमो सोनी टीवी (Sony TV) द्वारा शेयर किया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा प्लेबैक सिंगर ऊषा उत्थुप से कहते है कि जब उन्होंने उषा उत्थुप का गाना पहली बार सुना था तो उन्हें लगता था कि वह पंजाब से हैं। इसके बाद जब उन्होंने ऊषा उत्थुप की बिंदी देखी तो उन्हें लगा कि वह बंगल की रहने वाली हैं। वहीं, फिर जब उन्होंने प्लेबैक सिंगर ऊषा उत्थुप जी की साड़ी को देखा तो उन्होंने लगा शायद वो साउथ से है। इसके बाद कपिल शर्मा ने ऊषा उत्थुप से कहा कि वह सही में जानना चाहते है कि आखिर उनका आधार कार्ड कहां का है। कपिल की ये बात सुनते ही ऊषा उत्थुप जोर-जोर से हंसने लगती हैं।

यहां देखिए द कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ प्रोमो

इसके बाद कपिल शर्मा उषा उत्थुप से कहते है कि आज उनकी बिंदी पर क लिखा हुआ है तो ये किस चीज से जुड़ा है। इसका जवाब देते हुए वह कहती है कि वह कपिल के लिए लिखा हुआ है। सुनते ही कपिल शर्मा के चेहरे पर एक मुस्कान से आ जाती है। वहीं, सिंगर सुदेश भोसले भी प्रोमो में अपनी आवाजा का जादू बिखेरते हुए नजर आएं हैं।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।