सलमान खान के इंकार के बाद भी क्या द कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

नवजोत सिंह सिद्धू फिलहाल के लिए 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर हो गए हैं। शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने पुलवामा आतंकी हमले पर सिद्धू के बयान के बाद उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा था।

सलमान खान 'द कपिल शर्मा शो' के प्रोड्यूसर हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

पुलवामा आतंकी हमले पर बयान देकर पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बुरा फंस गए हैं। सिद्धू ने कहा था कि क्या कुछ लोगों की वजह से आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं। क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। यह कायराना हरकत है और वह कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं। जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए। वह अभी तक अपने बयान पर कायम हैं। बयान के तूल पकड़ने के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रोड्यूसर सलमान खान ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कह दिया था। अब खबर मिल रही है कि सिद्धू के शो से बाहर होने पर सलमान और चैनल की ओर से आखिरी फैसला लिया जाना अभी बाकी है।

डीबी पोस्ट की खबर के अनुसार, हालांकि सलमान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को शो से इस्तीफा देने के लिए कह दिया था, लेकिन इस पर अभी आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है। सलमान खान नहीं चाहते हैं कि किसी एक शख्स की वजह से उनके शो की रेटिंग्स नीचे आएं। कपिल शर्मा के शो पर सलमान ने काफी पैसा लगाया है और यह शो टीआरपी के मामले में काफी अच्छा कर रहा है। बहरहाल उन्होंने सिद्धू के शो से बाहर होने के फैसले पर अभी फाइनल डिसीजन नहीं लिया है। सलमान मामले के ठंडा होने का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद ही वह किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। फिलहाल सिद्धू शो के लिए शूट नहीं कर रहे हैं।

खबर की मानें तो मामला ठंडा होने के बाद एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखाई दे सकते हैं। बीते दिनों आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के ‘नशा मुक्त भारत’ कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सिद्धू का पक्ष लिया था। कपिल ने कहा था, ‘ये बहुत छोटी बातें हैं या कह सकते हैं कि ये एक प्रोपेगेंडा है। मुझे लगता है कि किसी पर बैन लगाना या फिर नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाना इस समस्या का हल नहीं है। हमें इसका स्थायी समाधान निकालना होगा।’ पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए कपिल ने आगे कहा, ‘हम भारत सरकार के साथ हैं और हम चाहते हैं कि सरकार इसका पक्का हल निकाले। पुलवामा में आतंकियों द्वारा की गई कायराना हरकत को कभी नहीं भूल पाएंगे। इसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।’

देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।