नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चल रहे विवाद पर बोले कृष्णा अभिषेक, कहा- सलमान खान ने जो किया वो सही है!

मीडिया से बातचीत करते हुए कृष्ण अभिषेक ने अपनी राय रखी। उन्होंने अपनी बात में कहा कि उन्हें कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जो कहा है, वह उससे वाकिफ नहीं हैं।

कृष्णा अभिषेक ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इस वक्त कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से लोग काफी नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के बचाव में दिया गया बयान कपिल शर्मा को ही भारी पड़ता हुआ नजर आया। लोगों ने सोशल मीडिया पर #बॉयकोटकपिलशर्मा ट्रेंड करना शुरु कर दिया। इस पूरे मामले में द कपिल शर्माा के दूसरे कलाकार कॉमेडियन कृष्ण अभिषेक अपनी बात रखते हुए नजर आएं। यहां तक की उन्होंने सलमान खान द्वारा पाकिस्तान सिंगर को उनकी फिल्म से निकाले जाने वाले फैसले की भी तारीफ की है।

मीडिया से बातचीत करते हुए कृष्ण अभिषेक ने अपनी राय रखी। उन्होंने अपनी बात में कहा कि उन्हें कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जो कहा है, वह उससे वाकिफ नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बात से बेखबर है कि कॉमेडियन और राजनेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर  क्या चल रहा था। इतना ही नहीं कृष्णा अर्चना पूरन सिंह के शो में आने वाली बात को लेकर भी वो दुविधा में दिखाई दिए। इस पर, उन्होंने कहा कि भले ही अर्चना ने उनके साथ शो के लिए शूटिंग की है, उन्होंने कुछ मीडिया चैनलों को बताया कि उन्होंने किसी भी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया।

सलमान खान के फैसले का किया स्वागत

इससे यह साफ होता है की कृष्णा बिना चैनल से बात करें इसके बारे में कुछ नहीं बोलने वाले हैं। एफडब्ल्यूआईसीई और एआईसीडब्ल्यूए जैसे विभिन्न संगठनों द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने वाले फैसले पर कृष्ण ने कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करते हैं। कृष्णा ने कहा,’ अच्छी बात है। आशोक पंड़ित और टीम ने ये अच्छा फैसला किया और यदि सलमान खान ने भी अपनी फिल्म से आतिफ असलम के गाने को हटाया है तो मैं इस फैसले का समर्थन करता हूं। ये सारा विवाद तब शुरु हुआ जब राजनेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा अटैक में 40 सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने के बाद पाकिस्तान को लेकर अपना बयान दिया था।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।