The Kapil Sharma Show: पिता के संघर्ष के चलते सिंगर बनी हैं सुनिधि चौहान, अर्चना पूरन सिंह ने खोले कई राज

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार अर्चना पूरन सिंह ने सुनिधि चौहान से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने बताया कि सुनिधि को सिंगर बनाने के लिए उनके पिता ने क्या-क्या संघर्ष किया।

द कपिल शर्मा शो में पहुंची सुनिधि चौहान (फोटो साभार- ट्विटर)

द कपिल शर्मा शो  (The  Kapil Sharma Show) में इस बार फिल्म झलकी को प्रमोट करने सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) के साथ एक्टर संजय सुरी (Sanjay Suri) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) पहुंचे थे। हंसी मजाक के बीच इन तीनों सितारों ने अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े कई किस्से लोगों के बीच शेयर किए, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। शो में अर्चना पूरन (Archana Puran Singh) सिंह ने भी बताया कि सुनिधि चौहान के सिंगर बनने का सफर कितना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि एक वक्त आया था जब सुनिधि के पिता ने उन्हें सिंगर बनाने के लिए अपनी जॉब तक छोड़ दी थी। अकेले केवल सुनिधि ही नहीं बल्कि उनके पिता ने भी बहुत संघर्ष किया था।

शो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh Sunidhi Chauhan) ने बताया कि सुनिधि के पिता दुष्यंत चौहान ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और वो सुनिधि को अपने साथ मुंबई लेकर आए। ऐसा उन्होंने इसलिए किया ताकि वो सिंगर बन सकें। उन्होंने बताया कि सुनिधि के पिता उनका काफी समर्थन करते थे, जिसकी वजह से ही वो आज यहां तक पहुंच पाईं हैं। इसके अलावा अर्चना ने ये भी बताया कि मैं जब सिंगिंग रियलिटी शो जब होस्ट करती थी तो उस समय सुनिधि काफी छोटी। तब मैं उनकी उंगली पकड़कर उन्हें स्टेज तक लाया करती थी।

आपको बताते चलें कि फिल्म झलकी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन ब्रह्मानंद एस सिंह द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी एक 9 साल की बच्ची के इर्दगिर्द घुमती है, जिसका नाम है झलकी। जोकि अपने भाई को ढूंढ रही है जिसका किडनैप हो चुका है।

The Kapil Sharma Show: शो में आने पर पक्का मिलता है नेशनल अवॉर्ड, जानिए कपिल शर्मा ने क्यों कही ये बात

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।