द कपिल शर्मा शो में वहीदा रहमान ने बताई अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारने की वजह, सुनते ही हंसने लगीं हेलेन

कपिल शर्मा अपने शो में वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन से कुछ सवाल पूछते हैं। सबसे पहले कपिल शर्मा एक्ट्रेस वहीदा रहमान से कहते हैं कि रेशमा और शेरा फिल्म में आपने अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था।

अमिताभ बच्चन के जब वाहिद रहमान ने मारा थप्पड़ ( फोटो साभार - ट्विटर)

द कपिल शर्मा शो में इस बार गोल्डन एरा का दौर वापस से पलटकर आएगा। कपिल शर्मा के शो में इस बार बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराएं वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन पहुंचेंगी। शो के दौरान तीनों एक्ट्रेसेस अपने-अपने वक्त की बाते लोगों के साथ शेयर करती हुई नजर आएंगी। उन्हीं किस्सों में से एक निकलेगा वहीदा रहमान का अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारने वाला किस्सा। उस किस्से को सुनने के बाद खुद कपिल शर्मा ऑडियंस के साथ जोर-जोर से हंसते हुए नजर आएंगे।

दरअसल कपिल शर्मा अपने शो में वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन से कुछ सवाल पूछते हैं। सबसे पहले कपिल शर्मा एक्ट्रेस वहीदा रहमान से कहते हैं कि रेशमा और शेरा फिल्म में आपने अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था। ये सुनते ही वहीदा रहमान बताती हैं कि मैंने अमिताभ को कहा था कि मैं कस के थप्पड़ मारने वाली हूं। शूट वन होते ही अमिताभ बच्चन ने मुझे कहा वरीदा जी काफी अच्छा था थप्पड़ । ये बात सुनते ही कपिल शर्मा हंसने लगते हैं। वहीं, आशा पारेख बताती हैं कि एक विलेन था जो 6 बजे सारे डायलॉग उलटे बोलता था जैसे कि सल्लो तुम किचड़ में खिला हुआ कमल हो डायलॉग है तो वो इसे बोलता था कि तुम कमल में खिला हुआ किचड़ हो। ये बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। आने वाले एपिसोड से जुड़ा हुआ वीडियो सोनी टीवी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।

यहां देखिए कपिल शर्मा के शो से जुड़ा वीडियो…

वहीं, इससे पहले शो के कलाकार कृष्णा अभिषेक ने आने वाले एपिसोड से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की थी। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन के साथ नजर आईं। तस्वीर में भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती और कृष्णा अभिषेक ने तीनों एक्ट्रेस की फिल्मों से जुड़ा हुआ गैटअप लिया हुआ था।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।