ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट-स्टेट वेर्सिस नानावती’ होगी शानदार, असली किरदारों के नाम का हुआ इस्तेमाल

ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) एक और दमदार वेब सीरीज लोगों के बीच लाने वाला है, जिसका नाम है 'द वर्डिक्ट - स्टेट वेर्सिस नानावती' (The Verdict - State Vs Nanavati) । इस वेब सीरीज की कहानी आपको क्यों देखने चाहिए जरा जानिए यहां।

  |     |     |     |   Updated 
ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट-स्टेट वेर्सिस नानावती’ होगी शानदार, असली किरदारों के नाम का हुआ इस्तेमाल
वेब सीरीज द वर्डिक्ट - स्टेट वेर्सिस नानावती का पोस्टर (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) की आने वाली वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट – स्टेट वेर्सिस नानावती’ (The Verdict – State Vs Nanavati) की कहानी 1959 की वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। ऐसे में निर्माताओं ने सीरीज में वास्तिवकता बनाए रखने की हर कोशिश की है। ये एक पहला ऐसी वेब सीरीज है जिसमें किरदारों के असली नामों का इस्तेमाल किया गया है। जोकि नानावती मामले की वास्तविकता के काफी करीब है।

इस वेब सीरीज से पहले इस केस पर बन चुकी सभी फिल्मों में काल्पनिक नामों का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन ‘द वर्डिक्ट – स्टेट वेर्सिस नानावती’ में सभी पात्रों को असली नामों दिया गया है, जो ऑल्ट बालाजी की आने वाली वेब सीरीज को और भी खास बनाता है। चूंकि यह एक वेब सीरीज है और ओटीटी प्लेटफार्म पर कम प्रतिबंध होता है, ऐसे में निर्माताओं ने मामले से जुड़ी हर जानकारी दिखाने की पूरी कोशिश की है और उन्होंने विभिन्न पात्र और उनके दृष्टिकोण की तह तक जाने का भी प्रयास किया है।

शशांत शाह द्वारा निर्देशित, 10-एपिसोड वाली इस वेब सीरीज की कहानी 1959 की वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है जहाँ एक दमदार पारसी नौसेना अधिकारी ने अपने रिवाल्वर की तीन गोलियों से एक समृद्ध सिंधी व्यापारी को छलनी कर दिया था जिसके बाद उस पारसी नौसेना अधिकारी ने पुलिस के पास स्वयं अपने किए अपराध को स्वीकार भी कर लिया था। छह दशकों के बावजूद, केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य की कुख्यात कहानी अभी भी भारत में सबसे सनसनीखेज आपराधिक मामलों में से एक है। यह शानदार कहानी 30 सिंतबर से ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग की जाएगी।

गंदी बात 3 फेम पल्लवी मुखर्जी बन सकती हैं आल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज का हिस्सा, ऐसी होगी इसकी कहानी

यहां देखिए  ‘द वर्डिक्ट – स्टेट वेर्सिस नानावती’ का ट्रेलर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply