58 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत गंभीर बनी हुई है. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ड अटैक आया था. ये हार्ट अटैक तब आया जब राजू जिम में वर्कआउट कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल की अपडेट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में सुधार नहीं है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव का हाल चाल लिया था. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कॉमेडियन का हाल चाल लिया.
पीएम मोदी ने कहा :
आपको बता दें, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में अभी खास सुधार नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव को कॉल करके कॉमेडियन की तबियत के बारे में जाना. साथ ही परिवार को हिम्मत दी. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की पत्नी शिखा श्रीवास्तव को मदद का भी आश्वासन भी दिया है.
सीएम ने दिया आश्वासन :
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के परिवार से बात की थी. और परिवार को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया था. बता दें, जहां एक तरफ राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत ऐसी है तो वहीं उनके छोटे भाई काजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) भी AIIMS में भर्ती हैं. दरअसल, काजू के कान के नीचे गांठ का ऑपरेशन हुआ है. फिलहाल काजू 03 दिनों से AIIMS में भर्ती हैं.
आमिर खान को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की नसीहत, कहा- ‘माफ़ी मांगने की स्थिति क्यों…’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।