सावधान इंडिया के होस्ट सुशांत सिंह जो की पिछले कई सालों से शो होस्ट कर रहे थे लेकिन अचानक उनकी सोशल मीडिया की एक पोस्ट ने इंटरनेट पर बवाल सा फैला दिया जिसमे उन्होंने अपने फैंस को बताया अब वो नहीं करेंगे काम सावधान इंडिया में।
सुशांत फ़िलहाल कुछ दिनोसे से भारत सरकार द्वारा हाल ही पारित किए गए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर प्रोटेस्ट करते दिखाई दे रहे हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ भी (CAA) पर प्रोटेस्ट कर चुके है। ऐसा कहा जा रहा है। सुशांत सिंह को एंटी-सीएए प्रोटेस्ट का हिस्सा बनने के कारण शो से बाहर कर दिया गया है।
सुशांत 2011 से शो को होस्ट कर रहे थे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वे बोले- मैं अपनी प्रतिभा बेचता हूं, अपना विवेक नहीं।मुझे 2014 से पहले ही सिस्टम पर से भरोसा उठ गया था क्योंकि किसी भी सरकार ने युवाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी सुविधाएं नहीं दी हैं। मुझे लगता हैं कि हम एक समाज के रूप में हम मर चुके हैं और हम अपनी आवाज नहीं उठा रहे हैं।हम सिस्टम में पीड़ितों के रूप में जीवित रहने की कोशिश कर रहे हैं।
सुशांत सिंह कहते हैं कि जब युवाओं ने आवाज उठाई ही हैं तो हमें महत्व के मुद्दों पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने बॉलीवुड सितारों की आलोचना की है जिन्होंने इस मुद्दे पर एक स्टैंड लेने के लिए अपनी आवाज नहीं उठाई है। ये बहुत ही दुःख की बात है देश में एक बिल कि वजह से इतना उथल पुथल मच गया है। बच्चो को मरने के बजाय उनसे बात करनी चाहिए।
सुशांत फ़िलहाल अपने आने वाली वेब सीरीज रंग बाज़ फिरसे (Rangbaaz Phirse) की तयारी कर रहे है जो 20 दिसंबर से zee5 पर टेलीकास्ट होगी।