Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से कई कलाकारों ने इस बीच शो को अलविदा कह दिया है. निधि भानुशाली, नेहा मेहता और शैलेश लोढ़ा जैसे कई कलाकार शो से अलग हो चुके हैं. वहीं अब इस कॉमेडी शो में टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) भी इस शो से अलविदा कह दिया है. इससे पहले, अटकलें लगाई जा रही थीं कि राज ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया है. हालांकि अब राज अनादकट (Raj Anadkat) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शो छोड़ने की जानकारी शेयर कर अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है. यह भी पढ़ें: क्या मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ हो गई थी बोर? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!
राज अनादकट द्वारा दी गई जानकारी:
राज अनादकट (Raj Anadkat) ने 6 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट साझा किया, जिसमें पुष्टि की गई कि वो अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नहीं दिखाई देंगे. साथ ही उन्होंने फैंस को सालों तक उनके निरंतर समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद भी दिया. राज (Raj Anadkat) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए नोट में लिखा हैं कि, ‘सभी को नमस्कार, ये सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का समय है. नीला फिल्म प्रोडक्शंस और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ मेरा जुड़ाव आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है. ये सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के सबसे खास सालों की बहुत खूबसूरत जर्नी थी’.
आगे राज (Raj Anadkat) ने लिखा कि, ‘मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी जर्नी में मेरा समर्थन किया, टीएमकेओसी की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और निश्चित रूप से आप सभी को. हर कोई जिसने शो में मेरा स्वागत किया और मुझे प्यार दिया. आपके प्यार ने हर बार, हमेशा मुझे आगे बढ़ने और बेहतर काम करने में मदद की है. मैं टीएमकेओसी की टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं आप सभी का मनोरंजन करने के लिए दोबारा वापस आऊंगा. अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा बनाये रखें’.
इस साल टप्पू की भूमिका में आए नजर:
राज अनादकट (Raj Anadkat) ने साल 2017 में टप्पू के रूप में भव्य गांधी की जगह ली थी. पिछले साल, उनकी सह-कलाकार मुनमुन दत्ता उर्फ बबिता अय्यर के साथ उनके रोमांस की अफवाहें सामने आईं थीं. हालांकि, दोनों ने इस अफवाह को गलत करार दिया और इसका खंडन किया. इस साल की शुरुआत में शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी यहां से अलविदा कह दिया था. इसके अलावा मोनिका भदौरिया, गुरुचरण सिंह और दिशा वकानी जैसे कई कलाकारों ने भी शो को अलविदा कह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar: छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में अक्षय कुमार का लुक आया सामने, रोंगटे हो जायेंगे खड़े!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: