TV TRP LIST: नागिन 3 बना नम्बर 1 तो इस हफ्ते टॉप 5 से बाहर हुआ ये पॉपुलर शो

जानिए इस हफ्ते कौन सा शो बना नंबर वन और किसे मिला ज़ोर का झटका

जानिए इस हफ्ते कौन सा शो बना नंबर वन और किसे मिला ज़ोर का झटका

टीवी के फैंस अपने फेवरेट सीरियल को देखना कभी मिस नहीं करते| लेकिन अब इतने सारे टीवी सीरियल में से कौनसे शो ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है ये तो देखने वाली बात होती है| अब इसीलिए तो हर हफ्ते आपको इंतज़ार रहता है टीवी टीआरपी का…तो इस हफ्ते हम आपके फेवरेट टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट लेकर हाज़िर है… बार्क की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें आपको पता चलेगा कि कौनसा टीवी शो दर्शकों की उम्मीदों पर उतरा है खरा.. और बन गया है नंबरवन शो ! और किस शो ने लोगों को किया है बोर और इसे मिला है इस बार ज़ोर का झटका|

1.कलर्स : टीवी सीरियल नागिन 3 को इस हफ्ते  9664 इम्प्रेशंस मिले हैं और हर बार की तरह इस बार भी ये शो नंबर वन पर है|

2.ज़ी टीवी : कुंडली भाग्य ने भी  8031 इम्प्रेशंस पाकर दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई|

3.स्टार प्लस: ये रिश्ता क्या कहलाता है को मिले  7743 इम्प्रेशंस और ये शो इस हफ्ते तीसरे नंबर पर बना रहा|

4.ज़ी टीवी: कुमकुम भाग्य को 7067 इम्प्रेशंस मिले है और ये टॉप फाइव में बना रहा|

5. कलर्स: डांस दीवाने को 6756 इम्प्रेशंस मिले और ये शो इस हफ्ते भी टॉप 5 में बना रहा|

6. सोनी सब: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इस बार 6398 इम्प्रेशंस मिले लेकिन ये कॉमेडीभरा टीवी शो टॉप 5 में शामिल नहीं हो सका|

7.सोनी एंटरटेनमेन्ट टेलीविज़न: कौन बनेगा करोड़पति का लोगों को बहुत समय से इंतज़ार था| हालाँकि अब शो को शुरू हुए काफी समय हो चूका है| इस शो को इस हफ्ते 6027 इम्प्रेशंस मिले हैं|

8. स्टार प्लस:  कुल्फी कुमार बाजेवाले को 5988 इम्प्रेशंस मिले है|

9.कलर्स : शक्ति अस्तित्व के अहसास की को इस हफ्ते 5952 इम्प्रेशंस मिले| लोगों को शो का कॉन्सेप्ट खासा पसंद आता है|

10, ज़ी टीवी: इश्क़ सुभान अल्लाह को इस हफ्ते 5682 इम्प्रेशंस मिले और ये शो टॉप 10 में शामिल होने में कामयाब रहा|

एक बार फिर नागिन ने सारे शो की बैंड बजाई है हुए हर बार की तरह नंबर वन पर काबिज़ है| वहीँ इश्क़ सुभान अल्लाह टीआरपी की इस लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहा| तो ये थी इस हफ्ते टीवी टीआरपी में टॉप 10 शो की लिस्ट!

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।