Year Ender 2018: इस साल TOP 10 में बने रहे ये TV सीरियल, नागिन 3 पर टिकी रहीं सबकी निगाहें

बार्क लिस्ट (BARC List) यानी टीवी टीआरपी लिस्ट (TV TRP LIST) में हर दिन ये बताया जाता है कि किस टीवी सीरियल (TV Serial) को दर्शक देखने ज्यादा पसंद करते है और किन्हें नहीं।

इंडिया में ज्यादातर लोग जो चीज सबसे ज्यादा देखना पसंद करते है वो है टीवी (TV) और उसमें भी उन्हें टीवी का चसका जबरदस्त तरीके से लगा होता है। इस बात पर यदि यकीन नहीं होता तो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है बार्क लिस्ट (BARC List) यानी टीवी टीआरपी लिस्ट (TV TRP LIST) में हर दिन ये बताया जाता है कि किस टीवी सीरियल (TV Serial) को दर्शक देखने ज्यादा पसंद करते है और किन्हें नहीं। 2018 में कई ऐसे टीवी सीरियल भी आए जिन्होंने बेहतरीन तरीके से लोगों के दिलो में जगह बनाई।

2019 यानी नया साल आने वाला है इस आने वाले साल में कौन सा टीवी सीरियल क्या कमाल दिखाता है वो तो देखने वाली बात होगी। लेकिन यहां हम आपको बताएंगे 10 ऐसे टीवी सीरियल्स के बारे में जिन्होंने इस साल सभी लोगों के दिलों पर जमकर राज किया। चाहे यहां हम बात करें कलर्स टीवी के सीरियल नागिन 3 की या फिर स्टार प्लस के सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला की। ऐसे कई 10 बड़े टीवी सीरियल है जिन्हें देख उनके फैंस वक्त गुजारना पसंद करते है। हो भी क्यों न स्टोरी होती है इतनी कमाल की है। आइए बात करते है 2018 में किन टीवी सीरियल ने चलाया है अपना जादू।

नागिन 3

सबसे पहले बात करते है नागिन 3 की। बार्क लिस्ट में हमेशा ये सीरियल टॉप पर रहा है। नागिन यानी बेला और माहिर के बीच की नोक -झोक और प्यार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है इतना ही नहीं इस सीरियल में आ रहा कोई न कोई ट्विस्ट दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा देता है।

कुंडली भाग्य

कुंडली भाग्य भी लोगों के बीच में काफी फेमस है। इस वक्त पृथ्वी द्वारा प्रीता और करण की जिंदगी में आए तुफान से सीरियल की तरफ लोगों का ध्यान ज्यादा आर्कषित हो रहा है।

कुल्फी कुमार बाजेवाला

एक पिता और बेटी की प्यारी कहानी सभी लोगों का काफी पसंद आ रही है। सिकंदर और कुल्फी इस सीरियल में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वक्त कुल्फी को सिकंदर के उसके पिता होने की सचाई पता लग गई है जिसके चलते सीरियल में जबरदस्त तुफान आया हुआ है।

कुमकुम भाग्य

अभि और प्राग्य के बीच में कियारा की सचाई पूरी तरह से आ गई है। जिसके बाद इस सीरियल में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई हैं। लेकिन इस बार भी तानू, अभि और प्राग्य की लाइफ में खुशी आने ही नहीं दे रही है।

राधा कृष्ण

स्टारा भारत के शो राधा कृष्ण में राधा और कृष्ण के अनमोल प्यार को दर्शाया गया है कि किस मन के तार से जुड़कर दोनों हर परिस्थिति में एक दूसरे की बोली बिना बोले समझ जाते हैं।

तुझसे है राब्ता

जी टीवी के सीरियल तुझसे है रब्बात में इस वक्त अनुप्रिया और कल्याणी के बीच के रिश्ते को हर कोई देखना पसंद कर रहा है। इस सीरियल में दोनों मां बेटी एक ही कॉलेज में अब पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते दोनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

ऐसा कोई ही होगा जो कि इस सीरियल के बारे में न जानता हो। सब टीवी के सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठलाल, दया और चपंक लाल की लाइफ होती उतल फुतल को लोग बड़े मजे से देखना पसंद करते हैं। ऐसा हो भी क्यों ना ये शो आता है इतना मजेदार है कि आप इस अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कार्तिक और नायरा की जोड़ी के बीच में कभी प्यार और कभी टकरारा को देखना लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वक्त इस सीरियल में गायू की एंट्री हुई है जोकि दोनों के बीच में नफरत पैदा करती है या प्यार वो तो देखने वाली बात है।

इंडियन आइडल 10

इंडियन आइडल 10 का हाल ही में अभी ग्रैंड फिनाले हुए था जिसमें सिंबा की स्टार कास्ट धमाल मचाने पहुंची थी। रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और सारा अली खान ने शो में पहुंचकर खूब एंजॉय किया। वहीं, इस शो में आए दिन कोई न कोई बड़ा स्टार आता है रहता है जिसकी वजह से इस शो की टीआरपी कभी बढ़ती तो कभी घटती है।

गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा

जी टीवी के सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में 20 साल की गुड्डनजो अपनी जिंदगी में अक्सर भूल-चूक करती रहती हैं। अपनी इन्हीं गलतियों की वजह से उसके सामने कुछ ऐसी परस्थितियां पैदा हो जाती हैं, जिसमें उसे अपने से बड़े उम्र के शख्स से शादी करनी पड़ती है इतना ही नहीं वो तीन बहुओं की सास भी बन जाती है।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़े पोस्ट…

कुमकुम भाग्य में अभि और प्राज्ञा…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।