TRP Report: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को हासिल हुई शानदार पोजीशन, टॉप 5 से कसौटी जिंदगी की 2 हुआ बाहर

इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (TRP Report) में काफी कुछ देखने को मिला है। जहां काफी वक्त के बाद शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) को अच्छी पोजीशन हासिल हुई है। वहीं, कसौटी जिंदगी की 2 लोगों को लुभाने में पीछे रह गया।

28वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्टस (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

28वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (TRP Report) आ चुकी है। इस हफ्ते किस सीरियल के सिर पर सजा टॉप पोजीशन का खिताब और किसके हाथ लगी निराशा चलिए जानते हैं। सबसे पहले बात करते है दसवें पोजीशन की। इस पर हाल ही में शुरु हुआ सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर- सिंगिंग का कल बना हुआ है। इसके साथ ही नौवे पोजीशन पर है मोहित मल्कि का सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kullfi Kumarr Bajewala) , जोकि स्टार प्लस (Star Plus) पर दिखाया जाता है। बात करें आठवें पोजीशन की तो उस पर सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 है। इतने सारे ट्विस्ट एंड टर्न के बावजूद इस सीरियल को ये पोजीशन हासिल हुई है।

चलिए अब बात करते है बाकी पोजीशन के बारे में। जी टीवी का सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा (Guddan – Tumse Na Ho Paayega) इस हफ्ते सातवें पोजीशन पर है। वहीं, जी टीवी का एक और सीरियल टीआरपी रिपोर्ट में अपनी जगह बनने में सफल रहा है। यहां हम बात करें रहे हैं सीरियल तुझसे है राब्ता की, जिसे छठीं पोजीशन हाथ लगी है। इसके अलावा स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के इस बार पांचवी पोजीशन पर मौजूद है। काफी सारे रोमांटिक पल दिखाने के बाद भी लोगों को लुभाने में ये सीरियल थोड़ा पीछे रह गया।

वहीं, आप सभी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 पोजीशन पर काफी वक्त के बाद पहुंचा है। जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य इस हफ्ते तीसरी पोजीशन पर अपनी जगह बनाने में कामियाब रहा है। साथ ही कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आ रहे इतने सारे ट्विस्ट एंड टर्न के चलते ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दूसरी पोजीशन पर आया है। पहली पोजीशन पर जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य है। इस सीरियल में श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर लीड रोल में है।

यहां देखिए पिछले हफ्ते की किस सीरियल को हासिल हुई कौन सी पोजीशन

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।