संजीदा शेख से तलाक पर आमिर अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं 10 महीने से अपनी बेटी से नहीं मिला’

आमिर अली (Aamir Ali) से जब कहा गया कि ऐसी खबरें है कि उन्हें उनकी बेटी आयरा से मिलने नहीं दिया जाता है तो उन्होंने कहा, 'यह एक संवेदनशील विषय है और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता.

टीवी एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) का तलाक (Divorce) हुए काफी समय हो गया है. आमिर और संजीदा ने मार्च 2012 में शादी की थी और अगस्त 2020 में सरोगेसी से पेरेंट्स बने थे. लेकिन बेटी आर्या अली के आने के कुछ महीनों में ही दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया था. अब तलाक के बाद आमिर अली ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है.

आमिर अली (Aamir Ali) ने संजीदा शेख के साथ 9 साल की शादी खत्म होने के बाद से अपने निजी जीवन पर चुप्पी बनाए रखी थी लेकिन अब आमिर ने अपने दिल की बात कही है. आमिर ने मीडिया से बात करते हुए अपने टूटे रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. आमिर ने बताया कि शादी टूटने के बाद से मैं एकदम हिल गया था. मुश्किल दौर से उबरने में काफी समय लगा है.

यह भी पढ़ें: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा- ‘मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, वहां मैं ज्यादा खुश रहूंगी’

आमिर अली (Aamir Ali) से जब कहा गया कि ऐसी खबरें है कि उन्हें उनकी बेटी आयरा से मिलने नहीं दिया जाता है तो उन्होंने कहा, ‘यह एक संवेदनशील विषय है और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं कोई कार्ड नहीं खेलना चाहता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से, एक आदमी को ही हमेशा दोषी ठहराया जाता है. मैंने अपने निजी जीवन से जुड़े मामलों पर हमेशा सम्मानजनक चुप्पी साधे रखी है. मैंने इतने साल किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बिताए हैं जो सम्मान का पात्र है तो, मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा. मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मुझे यकीन है कि आयरा की सबसे अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. आयरा 30 अगस्त को तीन साल की हो जाएगी. मेरी तरफ से उसके लिए बहुत सारा प्यार है.’

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Vineet Kumar Singh: बॉलीवुड में नहीं कोई दोस्त, खाए काफी धक्के और फिर मिला मुकाम

आमिर ने अपने रिश्ते को लेकर कहा कि जब हमारा तलाक हुआ था वो समय बेहद मुश्किल था. मैं हिल चुका था लेकिन मैं स्वभाव से एक खिलाड़ी हूं और मैं कभी हार नहीं मानता. मैं हमेशा एक खुश इंसान रहा हूं और मुझे खुशी है कि मैं वापस वही बन गया हूं. मैं किसी के लिए बुरी भावना नहीं रखता और मैं अपने पूर्व के लिए शुभकामनाएं देता हूं. सभी अपनी लाइफ में खुश रहें. सब कुछ एक कारण से होता है और सभी को खुश रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Women’s Equality Day: मर्दानी V/S सिंघम… बॉलीवुड मेल और फीमेल कॉप्स किरदारों में अब भी होता है भेदभाव

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.