सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस (Salman Khan’s Production House) सलमान खान फिल्म्स (Salman Khan Films) का नाम इस्तमाल कर फर्जी कास्टिंग के लिए कॉल और ईमेल भेजे जा रहे है जिसके चलते मुंबई के पुलिस स्टेशन (Mumbai Police) में एफआई आर (FIR) दर्ज हुई है। यह एफआईआर टीवी एक्टर अंश अरोड़ा (Aansh Arora) ने दर्ज की है। उन्होंने बताया हैं कि उन्हें सलमान खान फिल्म्स से किसी श्रुति (Shruti) नामक लड़की ने कॉल कर नेगेटिव लीड रोल ऑफर की है। यहीं नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन्हीं मेल भेजकर और ऑडिशन आने के लिए कहा गया है।
अंश अरोड़ा ने ABP न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा हैं कि “मेल के जरिए सलमान खान की अगली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है 3’ के लिए सलमान के अपोजिट नेगेटिव रोल के लिए उनका सेलेक्शन होने की बात कही गयी थी।” उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा सलमान व फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा के साथ 3 मार्च को एक मीटिंग कराये जाने की बात भी लिखी थी। लेकिन बाद में प्रभु देवा के बिजी होने का हवाला देकर इस मीटिंग कैंसिल कर देने की बात अपना नाम श्रुति बतानेवाली लड़की की ओर से कही गयी थी।”
उन्होंने कहा, ‘सलमान खान ने सोशल मीडिया स्प्षट कहा था कि उनकी तरफ से किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं चल रही है और ऐसे किसी भी मैसेज व ईमेल पर यकीन न करें.. ऐसे में मुझे यकीन हो गया कि मुझे भी सलमान खान के नाम पर भेजे गये तमाम मैसेज और वहां से आया ई-मेल फर्जी था। मैंने नहीं चाहता कि मेरे भेजे गये फोटो और वीडियो का भविष्य में गलत इस्तेमाल किया जाए। इसीलिए मैंने अब जाकर पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।”
लेकिन आपको बता दें, लॉकडाउन के चलते सलमान खान (Salman Khan) पनवेल के फार्म हाउस में फंसे है। और वहीं से उन्होंने ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए बताया था कि ‘यहां मैं साफ कर देना चाहता हूं कि न तो मैं और ना ही सलमान खान फिल्म्स (Salman Khan Films) किसी भी फिल्म के लिए फिलहाल कास्टिंग कर रही है। हमने किसी भी कास्टिंग एजेंट से भविष्य में बनने वाली किसी फिल्म के बारे में बात नहीं की है। कृपया इस बारे में अगर आपको कोई भी ईमेल और मैसेज मिल रहा है तो उस पर भरोसा ना करें। जो भी यह अफवाह फैला रहा है, उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: