एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के वकील ने अदालत में कहा था कि महिला ने 25 मई को खुद अपने ऊपर अटैक कराया था। वहीं, अब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला का नाम जल्द ही अदालत में दायर होने वाली चार्जशाटी (ChargeSheet) में शामिल किया जाएगा। चार्जशीट दाखिल होने के बाद उसे गिरफ्तार किए जाने की भी संभावना है।
अपना नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने चार्जशीट दाखिल करने से पहले बताया कि महिला का नाम एक आरोपी के रूप में मारपीट मामले में एफआईआर में जोड़ा जाएगा। उनके ऊपर साजिश करने के लिए आईपीसी की धारा 182 और 203 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इतना ही नहीं पुलिस इस केस में महिला को अपने बयान दर्ज करान के लिए नोटिस भी दे सकती है।
इस रेप केस में उस वक्त बड़ा मोड़ आया जब 25 मई को पीड़िता पर दो बाइकर्स ने हमला कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक पीड़िता के वकील का चचेरा भाई निकला। वही, अब पीड़िता के वकील का आरोप है कि यह हमला खुद पीड़िता ने ही करवाया था। इतना ही नहीं वकील ने अपनी बात में कहा कि पीड़िता लोगों पर जादू-टोना भी करती है। आपको यह हम बताते चलें कि इस मामले में काशिफ खान के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। उन्होंने 3 जून को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।