टीवी एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद से वह क्वारनटीन हो गए थे। वहीं अब पार्थ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अब पार्थ पुणे में अपनी फैमिली के साथ हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बीएमसी को टैग करते हुए पार्थ पर क्वारनटीन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है। यूजर ने कहा कि पार्थ सभी को रिस्क में डाल रहे हैं। इस पर पार्थ समथान ने जवाब दिया है।
शिल्पा नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया “टीवी एक्टर पार्थ समथान BMC के क्वारनटीन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वो अपने बीएमसी सील हाउस से बाहर निकल रहे हैं। पब्लिक फैसिलिटीज का यूज कर रहे हैं। जोकि गोरेगांव निवासियों के लिए जोखिम भरा है। उनका हाउस हेल्प जो उनके साथ रह रहा था, अभी भी पॉजिटिव है। इस पर बीएमसी एक्शन लीजिए।”
TV actor @LaghateParth Parth Samthaan has been flouting BMC quarantine rules, stepping out of BMC seal of his flat, using public facilities in DB woods, Goregaon putting residents at risk. His house help who stays with him, is still positive. Need action BMC @mybmc @mumbaipolice
— Shilpa (@Suhaasi) July 27, 2020
इस यूजर के ट्वीट पर पार्थ ने जवाब में लिखा है “हां, मैं कोविड निगेटिव आ गया हूं। मैं 17 दिनों से होम क्वारनटीन था, टेक्नीकली ये 14 दिन से ज्यादा होता है। और हां पिछली रात मुझे पैनिक अटैक आया तो क्या आप मुझे डॉक्टर के पास लेकर जाएंगी? और अभी मैं पुणे में अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहा हूं।
Dear @Suhaasi ,yes I have tested negative and I was home quarantined for 17 days which technically is more than 14 .. and last night I had a panic attack so were you willing to take me to the doc?? And now m on my to Pune to spend some much needed time with my family ..
— Parth Samthaan (@LaghateParth) July 28, 2020
पार्थ के ट्वीट का यूजर ने भी जवाब दिया और लिखा “यही कारण है कि बीएमसी रूल्स और प्रबंधन समिति है। सोसाइटी में 24 घंटे की हेल्पलाइन के साथ एक क्वारनटीन सेंटर है, जहां से वो डॉक्टर्स से कनेक्ट कर सकता है। अगर हर कोई पार्थ की तरह बहाने देने लगे तो कोई नियंत्रण नहीं रहेगा।”
That is why there are BMC rules, and Management Committee. Society has a quarantine center with 24 hr helpline from doctors where he could have contacted. If everybody started giving these kind of excuses like Parth there would be no control.
— Shilpa (@Suhaasi) July 28, 2020
वहीं पार्थ ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “हां जब मैं कोविड से रिकवर कर रहा हूं तो मैं ज्यादा सुरक्षित इंसान हूं। आपसे भी ज्यादा सुरक्षित हूं। तो प्लीज किसी को भी खतरा कहने से पहले अपने फैक्ट्स चेक कर लें। आप सुरक्षित रहिए और ध्यान रखिए।”
@Suhaasi and yes since I have recovered from covid , I am a much safer person to be around ..safer than you as well …so pls get your facts right before calling anyone a threat ..😇 you stay safe and takecare ! God bless 😇
— Parth Samthaan (@LaghateParth) July 28, 2020
सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, कहा- ‘सुशांत को ब्लैकमेल करती थी रिया’