इन दिनों ट्विस्ट और टर्न से टीवी की दुनिया भरी पड़ी है। खासकर एकता कपूर के शो ये है मोहब्ब्तें में। जहां हाल ही में आदि की मौत के बाद शो में आठ महीने का लीप लाया गया है। हाल ही में कई फैंस ने लीप के बाद शो के कंटेंट को बुरा बताते हुए शो बंद करने की मांग की है। लेकिन इन सबके बीच ये है मोहब्बतें में आदि की मौत के बाद एक और किरदार की मौत हो जाएगी। जी हां,आदि यानी अभिषेक वर्मा के शो से जाने के बाद शो को पूरी तरह से फिलहाल आदी के बच्चे की तरफ मोड़ दिया गया है।शो में रोशनी यानी कि विदिशा श्रीवास्तव आदित्य के बच्चे की मां बनने वाली हैं। लेकिन बच्चे के जन्म के समय रोशनी की मौत हो जाती है। इसके बाद बच्चे की सारी जिम्मेदारी आलिया के पास आ जाती है। रोशनी की मौत के बाद बच्चे की जिम्मेदारी इशिता संभालती है।लेकिन आदि का बच्चा होने के कारण रमन बच्चे को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करता है। यहीं से इशिता और रमन की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट आते हुए दिखाई देगा
मशहूर कॉमिडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में एक मजेदार आने वाला है ट्विस्ट। जल्द ही सीरियल के दोनों लीड मेल कैरेक्टर यानी कि विभूति नारायण और मनमोहन तिवारी आदिवासी के रूप में दिखाई देंगे। इस एपिसोड अंत तक आदिवासी बनने के चक्कर में दोनों ही किरदारों का खूब पोपट हो जाएगा। दरअसल, तिवारी जी और विभूति नारायण अपनी-अपनी भाभी जी को इंप्रेस करने के लिए यह ट्रिक अपनाते हैं और आदिवासी बनकर उन्हें लुभाने की कोशिश करते हैं। इस कॉमिक सीन के लिए तिवारी जी ने सिर पर रंग-बिरंगे पंख लगाए हैं तो वहीं विभूति ने आदिवासियों की जूलरी और खूब मेकअप का किया है इस्तेमाल। आपको बता दें कि इन सब ड्रामे के बीच सारे लोगों को असली के आदिवासी किडनैप कर लेंगे। वहीं, इसमें हप्पू सिंह, टिल्लू और मलखान भी हंसी का और तड़का लगाएंगे।