‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल के कलाकार कहां हैं अब, जानिए क्या कर रहे हैं?

‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल का मुख्‍य किरदार निभाने वालीं स्‍मृति ईरानी ( Smriti Irani) को कौन नहीं जानता।

  |     |     |     |   Updated 
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल के कलाकार कहां हैं अब, जानिए क्या कर रहे हैं?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल की स्टारकास्ट

टेलीविजन जगत के फेमस सीरियल में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के कलाकारों ने घर-घर में पहचान बनाई। इन कलाकारों के चाहने वाले इनके रियल नाम नहीं बल्कि इनके किरदार के नाम से पुकारने लगे। आखिर इतने फेमस होने के बाद सीरियल के ये कलाकार अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं। आइये जानते हैं इस ख़ास रिपोर्ट में।

तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी)

‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल का मुख्‍य किरदार निभाने वालीं स्‍मृति ईरानी ( Smriti Irani) को कौन नहीं जानता। टीवी की दुनिया में छोटा सा करिअर होने के बाद भी स्‍मृति ईरानी सभी को याद हैं। ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में अपने तुलसी विरानी के किरदार से सभी के दिल जीतने में स्मृति ईरानी कामयाब रहीं। स्‍मृति आज भी उतनी ही फेमस है मगर वजह एक्टिंग नहीं बल्कि उनका भारत की राजनीति से जुड़ा होना है। वहीं स्‍मृति ईरानी वर्तमान में मोदी सरकार में टेक्‍सटाइल मिनिस्‍टर हैं।

View this post on Instagram

Turned a few pages in time and found a smile .. #tbt

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

बा (सुधा शिवपुरी)

तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी के बाद अगर ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में सबसे चर्चित किरदार की बात करें तो वह ‘बा’ का किरदार था। इस रोल को सुधा शिवपुरी (Sudha Shivpuri) ने निभाया था। सुधा शिवपुरी ने कई सीरियल्‍स शानदार एक्टिंग की लेकिन उन्हें ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ में उनके किरदार को लोग अब तक याद करते हैं। सुधा का 77 वर्ष उम्र में वर्ष 2015 में निधन हो गया था।

View this post on Instagram

20 years ago this was possibly one of my first scenes with Sudha Aunty. I raced through my lines ,nervous as hell coz @ektarkapoor was called to the shooting floor by the director who told her the project was a sure shot flop since the girl cast as Tulsi did not have the talent to see it through. Upon enquiring why I was not unleashing my full potential as an actor I told her “ can I play the character as I deem fit instead of being told how to emote?” I promised her I’d take help of every colleague possible if I felt I can’t measure up alone. EK said done and the rest was TV history. Today 2 decades later in absentia I say thank you for the belief @ektarkapoor , thank you @monishasinghkatial for first refusing to cast me & then supporting me all the way. Thank you to the ever changing Mihir from @amarupadhyay_official to dada @ronitboseroy . To kids like @karishmaktanna @ihansika @masumimewawalla @mounirooy & all those I have not been able to name. To bahus ranging from @gpradhan @shilpa_saklani_official & sons @meetsumeet18 @hitentejwani , Sandeep Baswana… & many more relationships I lived on screen who are friends for life. To @mandirabedi & @jaya.bhattacharya who were the best on screen villains possibly and absolute sweethearts off screen. Many more who were a part of the journey .. I cherish every moment & specially am grateful to the viewers who kept our passions alive.#20yearsofkyunkiisaasbhikabhibahuthi 🙏🙏🙏🙏

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

दक्षा विरानी (केतकी दवे)

अरा रा रा रा…. तुलसी की चाची सास ‘दक्षा विरानी’ के इस डायलॉग को तो दर्शक आज भी बहुत मिस करते हैं। आज भी कई मौकों पर लोग उनकी नकल उतारते हैं। दक्षा विरानी का किरदार एक्‍ट्रेस केतकी दवे ने निभाया।

डॉक्‍टर मंदिरा (मंदिरा बेदी)

तुलसी की सौतन का किरदार निभाकर फेमस हुईं ‘डॉक्‍टर मंदिरा’ मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) आज भी इस किरदार के लिए याद की जाती हैं। मंदिरा ने रोल को बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाया था। मगर वर्ष 2008 में शो के ऑफ एअर होने पर मंदिरा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और वह क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के लिए होस्टिंग करने लगीं। इन दिनों मंदिरा फिटनेस फ्रीक के तौर पर जानी जाती हैं।

मिहिर विरानी (रोनित रॉय)

रोनित रॉय (Ronit Roy) ने सीरियल में मिहिर विरानी का अहम किरदार निभाया था। आज तक रोनित रॉय फिल्मों में नजर आने लगे हैं। इसके अलावा वह कई वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं।

अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत से कहा- बॉर्डर पर जाकर चीन से लड़ो, कंगना ने दिया करारा जवाब

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply