‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल के कलाकार कहां हैं अब, जानिए क्या कर रहे हैं?

‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल का मुख्‍य किरदार निभाने वालीं स्‍मृति ईरानी ( Smriti Irani) को कौन नहीं जानता।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल की स्टारकास्ट

टेलीविजन जगत के फेमस सीरियल में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के कलाकारों ने घर-घर में पहचान बनाई। इन कलाकारों के चाहने वाले इनके रियल नाम नहीं बल्कि इनके किरदार के नाम से पुकारने लगे। आखिर इतने फेमस होने के बाद सीरियल के ये कलाकार अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं। आइये जानते हैं इस ख़ास रिपोर्ट में।

तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी)

‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल का मुख्‍य किरदार निभाने वालीं स्‍मृति ईरानी ( Smriti Irani) को कौन नहीं जानता। टीवी की दुनिया में छोटा सा करिअर होने के बाद भी स्‍मृति ईरानी सभी को याद हैं। ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में अपने तुलसी विरानी के किरदार से सभी के दिल जीतने में स्मृति ईरानी कामयाब रहीं। स्‍मृति आज भी उतनी ही फेमस है मगर वजह एक्टिंग नहीं बल्कि उनका भारत की राजनीति से जुड़ा होना है। वहीं स्‍मृति ईरानी वर्तमान में मोदी सरकार में टेक्‍सटाइल मिनिस्‍टर हैं।

बा (सुधा शिवपुरी)

तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी के बाद अगर ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में सबसे चर्चित किरदार की बात करें तो वह ‘बा’ का किरदार था। इस रोल को सुधा शिवपुरी (Sudha Shivpuri) ने निभाया था। सुधा शिवपुरी ने कई सीरियल्‍स शानदार एक्टिंग की लेकिन उन्हें ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ में उनके किरदार को लोग अब तक याद करते हैं। सुधा का 77 वर्ष उम्र में वर्ष 2015 में निधन हो गया था।

दक्षा विरानी (केतकी दवे)

अरा रा रा रा…. तुलसी की चाची सास ‘दक्षा विरानी’ के इस डायलॉग को तो दर्शक आज भी बहुत मिस करते हैं। आज भी कई मौकों पर लोग उनकी नकल उतारते हैं। दक्षा विरानी का किरदार एक्‍ट्रेस केतकी दवे ने निभाया।

डॉक्‍टर मंदिरा (मंदिरा बेदी)

तुलसी की सौतन का किरदार निभाकर फेमस हुईं ‘डॉक्‍टर मंदिरा’ मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) आज भी इस किरदार के लिए याद की जाती हैं। मंदिरा ने रोल को बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाया था। मगर वर्ष 2008 में शो के ऑफ एअर होने पर मंदिरा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और वह क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के लिए होस्टिंग करने लगीं। इन दिनों मंदिरा फिटनेस फ्रीक के तौर पर जानी जाती हैं।

मिहिर विरानी (रोनित रॉय)

रोनित रॉय (Ronit Roy) ने सीरियल में मिहिर विरानी का अहम किरदार निभाया था। आज तक रोनित रॉय फिल्मों में नजर आने लगे हैं। इसके अलावा वह कई वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं।

अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत से कहा- बॉर्डर पर जाकर चीन से लड़ो, कंगना ने दिया करारा जवाब

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.