TV TRP: कसौटी ज़िन्दगी के को लगा बड़ा झटका, राधा-कृष्णा हुआ टॉप 5 की लिस्ट में शामिल

TV TRP की रिपोर्ट आ गयी है और इसमें कौनसा सीरियल शामिल हैं? यहां देखिये FULL LIST

TV TRP की रिपोर्ट आ गयी है और इसमें कौनसा सीरियल शामिल हैं? यहां देखिये FULL LIST

हर हफ्ते हमें इंतज़ार होता है बार्क की रिपोर्ट का जिसमें हमें पता चलता है कि टीआरपी की रेस में कौनसा सीरियल है आगे और कौनसा सीरियल हुआ टॉप 10 की लिस्ट से बाहर? एक हफ्ते के बाद, आइये आपको बताते हैं कि आपके फेवरेट टीवी सीरियल को आपके अलावा कितने है और टीआरपी की रेस में ये कहाँ पर हैं?

आपको बता दें टीआरपी की लिस्ट में लोकप्रिय शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की इस हफ्ते टॉप 10 की लिस्ट से फिसल कर नीचे आ गया है| दूसरी तरफ, कसौटी ज़िंदगी के पिछले हफ्ते टॉप 10 में नज़र आया था हालाँकि इस हफ्ते की बात करें तो इस बार ये सीरियल टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर हो गया है और इस सीरियल को 12 th पोज़िशन मिली है| वहीँ इंडियन आइडल भी लिस्ट में बहुत नीचे हो गयी है| कौन बनगा करोड़पति ने भी इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टॉप 10 में जगह बना पाने में कामयाब नहीं हुआ|

आइये आपको बताते हैं टॉप 10 सीरियल की लिस्ट! 9 मिलियन इंप्रेशन के साथ पहले स्थान पर है नागिन 3 | वहीं कुंडली भाग्य दूसरे स्थान पर 7.3 मिलियन इंप्रेशन के साथ स्थिर हैं| इसके बाद कुमकुम भाग्य 6.8 मिलियन इंप्रेशन के साथ तीसरे स्थान पर हैं| इस बार कुल्फी कुमार बाजेवाला ने चौथे स्थान पर 6.5 मिलियन इंप्रेशन के साथ अपनी जगह बनाई है| इसके अलावा राधा कृष्ण ने टॉप 5 में डैशिंग एंट्री मारी है| इस सीरियल को 6 मिलियन इंप्रेशन मिले है| ये रिश्ता क्या कहलाता है भी छठे स्थान पर 5.9 मिलियन इंप्रेशन के साथ बना हुआ है। इसके बाद 5.8 मिलियन इंप्रेशन के साथ सातवें स्थान पर गुड्डन तुमसे न हो पायेगा है| वहीँ आठवें स्थान पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है जिसे 5.7 मिलियन इंप्रेशन मिला है| इस हफ्ते की टीआरपी में नौवें स्थान पर तुझसे है राब्ता है जिसे 5.6 मिलियन इंप्रेशन मिले है| इंडियन आइडल 5.3 मिलियन इंप्रेशन के साथ दसवें स्थान पर है।

आपका फेवरेट शो कौन सा है? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।