टीवी टीआरपी लिस्ट: नंबर वन सीरियल बना कसौटी जिंदगी की 2, लोगों को लुभाने में ये रिश्ते हैं प्यार के हुआ फेल

टीवी टीआरपी लिस्ट में चौथी पोजीशन इस वक्त मौजूद है स्टार प्लस का सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला। जो कि पिछले हफ्ते आठवी पोजीशन पर था। पांचवी पोजीशन पर इस बार आया है सोनी टीवी का रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3।

नंबर वन बना कसौटी जिंदगी की 2 ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आप सभी का इंतजार अब खत्म हो गया है। इस बार की टीवी टीआरपी लिस्ट में कसौटी जिंदगी की 2 ने बाजी मारी है। वहीं, दूसरे नंबर पर श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर का सीरियल कुडंली भाग्य है। बात करें तीसरे नंबर की तो ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे पोजीशन पर आ गया है। इस सीरियल में फिलहाल नायरा और कार्तिक की जिंदगी में पुरुषोत्तम नाम का नया तुफान आया है। चौथी पोजीशन पर इस वक्त मौजूद है स्टार प्लस का सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला। जो कि पिछले हफ्ते आठवी पोजीशन पर था। पांचवी पोजीशन पर इस बार आया है सोनी टीवी का रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3।

चलिए अब बात करते हैं बाकी की बीच हुई टीवी टीआरपी लिस्ट के बारे में। टॉप पोजीशन हासिल करने वाला सीरियल नागिन 3 इस बार छठी पोजीशन पर मौजूद है। इसके साथ ही सातवी पोजीशन पर बना हुआ जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य। जिसमें फिलहाल अभि और प्रज्ञा के बेटियों का कहानी दिखाई जा रही है। द कपिल शर्मा शो की पोजीशन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस पर कपिल का यह शो आठवी पोजीशन पर मौजूद है। इसेक अलावा नौवी पोजीशन पर है जी टीवी का सीरियल तुझसे है राबता। वहीं, पिछले हफ्ते जो सीरियल टॉप पर बना हुआ था अब वो दसवी पोजीशन पर आ गया है यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल ये रिश्ते हैं प्यारे के की। जो कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल का स्पिन ऑफ है।

यहां देखिए पूरी टीवी टीआरपी लिस्ट एक साथ…

1 – कसौटी जिंदगी की 2

2- कुडंली भाग्य

3- ये रिश्ता क्या कहलाता है

4- कुल्फी कुमार बाजेवाला

5- सुपर डांसर चैप्टर 3

6 –  नागिन 3

7-  कुमकुम भाग्य

8- द कपिल शर्मा शो

9- तुझसे है राबता

10 –  ये रिश्ते हैं प्यारे के

यहां देखिए टीवी टीआरपी लिस्ट से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।