TV TRP List: कुमकुम भाग्य फिर से बना नंबर वन, टॉप 5 से बाहर हुआ ये रिश्ता क्या कहलाता है

नागिन 3 (Naagin 3) भले ही जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है, लेकिन इस सीरियल ने अपनी दूसरी पोजीशन इस बार की टीवी टीआरपी लिस्ट ( TV TRP List) में बनाई है। जानिए बाकी शोज की पोजीशन।

कुमकुम भाग्य ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस बार की टीवी टीआरपी लिस्ट ( TV TRP List)  में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। टीवी की दुनिया में इस वक्त जो सीरियल टॉप पर बना हुआ है वो है जी टीवी ( Zee TV) का सीरियल कुमकुम भाग्य (KumKum Bhagya)। इस रियलिटी शो ने हाल ही में अपने पांच साल पूरे किए हैं। सीरियल में इस वक्त अभी और प्रज्ञा के साथ-साथ उनकी बेटी की कहनी को दर्शाया गया। इसके साथ ही नागिन 3 (Naagin 3) भले ही जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है, लेकिन इस सीरियल ने अपनी दूसरी पोजीशन इस बार की टीवी टीआरपी लिस्ट में बनाई है। साथ ही तीसरी पोजीशन पर मौजूद है जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)। वहीं, बात करें चौथी पोजीशन की तो इस पर स्टार प्लस का सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 ( Kasautii Zindagii Kay 2) बना हुआ है। इस सीरियल से एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही जाने वाली हैं। पांचवी पोजीशन पर अपना कब्जा जमाए हुआ है सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kullfi Kumarr Bajewala)।

चलिए अब बात करते हैं बाकी की बची हुई पोजीशन के बारे में। छठी पोजीशन पर इस बार सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) मौजूद है। सातवीं पोजीशन पर है द कपिल शर्मा शो ( The Kapil Sharma Show) । आठवी पोजीशन पर इस वक्त आया हुआ सीरियल तुझसे हैं राब्ता (Tujhse Hai Raabta)। नौवीं पोजीशन पर आपका फेवरेट शो रियलिटी शो सुपर डांसर 3  (Super Dancer 3) मौजूद है। दसवी पोजीशन की बात करें तो उस पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltha Chashmah) बना हुआ है।

यहां देखिए पूरी टीवी टीआरपी लिस्ट

1 –  कुमकुम भाग्य

2-  नागिन 3

3- कुंडली भाग्य

4- कसौटी जिंदगी की 2

5- कुल्फी कुमार बाजेवाला

6- ये रिश्ता क्या कहलाता है

7- द कपिल शर्मा शो

8- तुझसे हैं राब्ता

9- सुपर डांसर 3

10- तारक मेहता का उल्टा चश्मा

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।