TV TRP List: कुंडली भाग्य को हासिल हुई पहली पोजीशन, लिस्ट में सीरियल छोटी सरदारनी ने मारी धमाकेदार एंट्री

इस बार की टीवी टीआरपी लिस्ट ( TV TRP List) में काफी कुछ नया देखने को मिला है। जहां सीरियल छोटी सरदारनी (Choti Sarrdaarni) ने धमाकेदार एंट्री मारी है। वहीं, जानिए आपका फेवरेट सीरियल या शो किस पोजीशन पर बना हुआ है। यहां देखिए पूरी टीवी टीआरपी लिस्ट।

इस हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट (फोटो साभार- गूगल)

इस हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट (TV TRP List) आ चुकी है। इस बार किसी सीरियल ने जीता है लोगों का दिल और कौन रहा है फ्लॉप जानिए यहां। सबसे पहले बात करते है दसवें पोजीशन की। इस बार इस पोजीशन पर जी टीवी का सीरियल तुझसे है राब्ता (Tujhse Hai Raabta) बना हुआ है। नौवें पोजीशन पर है स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) । इस सीरियल के अंदर अबीर अपने बाबा की तलाश में जुटा हुआ है और वो इस बात से अनजान है कि मिष्टी के घर उसके बाबा रुके हुए हैं। वहीं, पहली बार कलर्स टीवी के सीरियल छोटी सरदारनी ने इस लिस्ट में एंट्री मारी है। सीरियल को आठवीं पोजीशन हासिल हुई है।

वहीं, आप सभी का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इस बार सातवीं पोजीशन पर है। छठीं पोजीशन पर है सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर। ये शो सोनी टीवी पर दिखाया जाता है। चलिए अब बात करते है टॉप 5 पोजीशन के बारे में। इस लिस्ट में पाचवीं पोजीशन पर है जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य। इसके साथ ही चौथी पोजीशन पर मौजूद है सोनी टीवी का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शर्मा शो। इस शो में पिछले वीकेंड कई बड़े स्टार्स ने एंट्री करके लोगों का खूब मनोरंजन किया था।

तीसरी पोजीशन की बात करें तो उस पर है एक्टर अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति। टीआरपी लिस्ट में ये शो काफी अच्छा प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा है। दूसरी पोजीशन पर है स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है। इस बार कार्तिक और नायरा की जिंदगी में काफी कुछ होता हुआ दिखाई दे रहा है। पहली पोजीशन पर इस बार आया है जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य। तो ये थी इस बार की टीवी टीआरपी लिस्ट आपको ये कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।

Online TRP List: कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल बना नंबर वन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा लिस्ट से हुआ बाहर

यहां देखिए टीवी टीआरपी लिस्ट से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।