टीवी टीआरपी रेटिंग में जिस चीज का सबसे ज्यादा असर पड़ता है वो है दर्शकों के व्यूज। जिस टीवी सीरियल के दर्शको ज्यादा देखते होंगे उसका बोलबाला टीवी टीआरपी में देखने को मिलेगा। दर्शकों की दिलचस्पी काफी इस समय फिल्मों से ज्यादा टीवी की दुनिया में दिखाई देती है। अरे भाई ऐसा हो भी क्यों ना टीवी की दुनिया में कई ऐसे सीरियल आना जो अब शुरु हो गए हैं जिन्होंने लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया ही पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। यहीं वजह है कि अपने फुरसत के समय में दर्शक फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल ( Television serial) के ड्रामे देखकर अपना वक्त गुजारना ज्यादा पसंद करते हैंं। यहीं वजह टीवी टीआरपी रेटिंग में बदलवा का कारण बनाती है।
नए साल में 2018 के आखिरी हफ्ते की बार्क रेटिंग्स (BARC Rating List) आ चुकी हैं। लेकिन इस बार नागिन 3 (Naagin 3) का जादू नहीं चल पाया है। बल्कि पहले पोजीशन पर इंडियन आइडल 10 (India Idol 10) बन हुआ है। वहीं, कलर्स टीवी के नागिन 3 सीरियल को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो हफ्ते की बार्क लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 फिनाले को 8451 मिलियन इम्प्रेशन्स मिले हैं। नागिन 3 को 8148 मिलिनयन इम्प्रेशन्स मिले हैं। इसके साथ ही तीसरे नंबर पर बना हुआ जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य जिसे 7128 मिलियन इम्प्रेशन्स प्राप्त हुए हैं। चौथा स्थान हासिल हुआ है सब टीवी के पारिवारिक सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को ऐसा शायद एक्टर रणवीर सिंह की वजह से हुआ हो। इस सीरियल को 6409 मिलियन इम्प्रेशन्स मिले हैं। वहीं, पांचवे स्थान पर जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य जिसे 6021 मिलियन इम्प्रेशन्स हासिल हुई है।
यहां देखिए पूरी टीवी टीआरपी रेटिंग लिस्ट…
- इंडियन आइडल 10 -8451 MI
- नागिन 3 -8148 MI
- कुंडली भाग्य – 7128 MI
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 6409 MI
- कुमकुम भाग्य – 6021 MI
- राधाकृष्ण – 5984 MI
- तुझसे है राबता – 5851 MI
- कुल्फी कुमार बाजेवाला – 5583 MI
- शक्ति अस्तिव के एहसास की – 5501 MI
- गुड्डन तुमसे न हो पायेगा – 5198 MI
यहां देखिए टीवी टीआरपी से जुड़ा हुआ वीडियो…
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़े हुए पोस्ट…
नागिन 3 से जुड़ा हुआ वीडियो…