टीवी(TV) की दुनिया में दर्शकों की दिलचस्पी काफी ज्यादा दिखाई देती है। हो भी क्यों ना टीवी की दुनिया में कई ऐसे सीरियल आना शुरु हो गए हैं जिन्होंने लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया ही बदल दिया है। यहीं वजह है कि अपने फुरसत के समय में दर्शक फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल ( Television serial) के ड्रामे देखकर अपना वक्त गुजारना ज्यादा पसंद करते हैंं। कहीं न कहीं इसी के चलते टीवी टीआरपी रेटिंग लिस्ट ( TV Rating List ) में उतार- चढ़ाव देखने को मिलता रहता है।
ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार टीवी की टीआरपी रेटिंग लिस्ट में किसने बाजी मारी है। कौन सा सीरियल इस बार का टॉप सीरियल ( Top Serial) बना है और किसके हाथों निराश लगी हैं। लेकिन यहां हम आपको बता दें कि एकता कपूर के सीरियल नागिन 3 टॉप पोजिशन से हटने का नाम ही नहीं ले रहा। पिछले कई हफ्तों से नागिन 3 ने कई सीरियलों के नाक में दम किया हुआ है। आखिर हो भी क्यों ना दर्शकों के सामने ये सीरियल एक अलग ही एंटरटेनमेट का जरिया पेश करता हुआ आ रहा है जिसकी वजह से ही ये टॉप पर बना हुआ है।
कुंडली भाग्य: इसके साथ ही बात करें दूसरी पोजीशन की तो उस पर टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य ने अपनी जगह बनाई है। इस सीरियल में दर्शकों को हर चीज देखने को मिल रही है। ड्रामा, प्यार और तकरार सब कुछ इस सीरियल में दिखाई दे रहा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: तीसरी पोजीशन पर काफी वक्त के बाद सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का उल्टा चश्मा रहा है। इस सीरियल में आने वाले दिनों में सिंबा के स्टार कास्ट नजर आने वाले हैं।
कुल्फी कुमार बाजेवाला: मोहित मलिक और आकृति शर्मा दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। उनकी क्यूट केमिस्ट्री, इंटेंस इमोशन और कॉमिक मोमेंट्स ने इस शो को वाकई में शानदार बना दिया है। इसलिए ये चौथी पोजीशन पर है।
कुमकुम भाग्य: अभि और प्रज्ञा के बीच तकरार और प्यार का कहर जारी है और प्रशंसक अभी भी इसे खुशी-खुशी पसंद कर रहे हैं। इसलिए पांचवें स्थान पर कुमकुम भाग्य बना हुआ है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है: समर्थ गोयनका वाले ट्रैक ने शो की रेटिंग को गिरा दिया है, लेकिन नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) पर वापस ध्यान जाने के साथ दर्शकों की संख्या वापस बढ़ गई है। यह सीरियल छठे स्थान पर था।
कसौटी जिंदगी के २: यह सप्ताह सीरियल के लिए सबसे बड़ा लाभ था। नवीन (संजय स्वराज) से शादी करने से प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) को बचाने वाले अनुराग (पार्थ समथान) का पूरा ट्रैक शानदार ड्रामा के साथ सामने आया। यहीं वजह है कि ये सीरियल सातवें पोजीशन पर रहा।
इंडियन आइडल 10: सोनी टीवी का यह शो इस सीजन में कुछ फेब सिंगर्स थे जिन्हें बहुत प्यार मिला। यह उच्चतम श्रेणी का नॉन-फिक्शन शो था। इसकी वजह से यह सीरियल आठवें पोजीशन पर था।
तुझसे है राब्ता: मुख्य कलाकारों के अच्छे प्रदर्शन के साथ सीरियल तुझे है राब्ता बहुत अच्छा कर रहा है। लोग कल्याणी (रीम शेख) और मल्हार (सेहबान अजीम) के बीच उभरते संबंधों को लोग पसंद कर रहे हैं।
शक्ति- अस्तित्वा के अहसास की: हरमन (विवियन डीसेना) और सौम्या (रुबीना दिलैक) के अलग होने की वजह ने प्रशंसकों को सीरियल से दूर कर दिया था, लेकिन उनके पुनर्मिलन ने जोड़ी के प्रेमियों को वापस ला दिया है।
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…
यहां देखिए सभी सीरियल से संबंधित पोस्ट…
जी टीवी सीरियल से जुड़े हुए पोस्ट…