इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट अब बाहर है और हर किसी की तरह, हमारी आंखें इस बार केबीसी 10 और बिग बॉस 12 के ऊपर ही थी| क्योंकि बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स अपने-अपने रियलिटी शो के ज़रिये टीवी पर महामुकाबला कर रहे है| इस हफ्ते सलमान खान के शो बिग बॉस 12 और अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 10 में से बिग बॉस 12 ने तहलका मचाया और टीआरपी की रेस में आगे निकल गया है|
जी हाँ! सलमान खान ने अमिताभ बच्चन को कुछ ही नम्बर्स से हराया है| एक तरफ बिग बॉस 12 ने 6 वां स्थान हासिल किया वहीँ केबीसी 10 ने 10 वां स्थान हासिल किया। इसके अलावा, सुरभी ज्योति, अनीता हसनंदानी के सीरियल नागीन 3 ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है|
यहाँ पढ़ें टीआरपी की पूरी लिस्ट-
कलर्स- ‘नागिन -30158
कलर्स- डांस दीवाने – 7383
स्टार प्लस- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है- 6468
ज़ी टीवी- कुंडली भाग्य- 6065
सोनी सब- ताराक मेहता का उल्टा चश्मा- 5743
कलर्स- बिग बॉस 12- 5724
ज़ी टीवी- कुमकुम भाग्य- 5700
स्टार प्लस- कुल्फी कुमार बाजवाला- 5674
कलर्स- शक्ति- अस्तित्व के एहसास की 5467
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन-कौने बनगा करोड़पति 5465
बता दें अमिताभ बच्चन और सलमान खान दोनों ही मेकर्स से करोड़ों फीस ले रहे हैं, लेकिन कमाई के मामले में सलमान खान ने बिग बी को मात दे दी है। सूत्रों के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति-10 के हॉस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को एक एपिसोड के लगभग 5 करोड़ रु. दिए जा रहे हैं। वहीं सलमान अपने शो के एक एपिसोड के लिए 14 करोड़ फीस के तौर पर मेकर्स से ले रहे हैं।
वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन की शुरुआत भले ही धमाकेदार रही हो, लेकिन टीआरपी को लेकर अब बीग बी से सलमान की सीधे टक्कर हो रही है| दरअसल, बिग बॉस ने अपने प्राइम टाइम पर वापसी कर ली है, ये शो अब 10 बजे न टेलीकास्ट होकर रात को 9 बजे ही हो रहा है|
ऐसे में इस बार टीआरपी के रेस में सलमान खान और अमिताभ बच्चन का सीधा मुकाबला हो रहा है|आपको कौनसा शो देखना है पसंद? निचे कमेंट्स में बताइये|