टीवी देखना किसे नहीं पसंद और बात जब आपके फेवरेट शो की हो तो इसे आप बिल्कुल मिस नहीं करना चाहते| हालाँकि अब कौनसा सीरियल लोगों के घरों में जगह बना रहा है इस बात का पता चलता है Top 10 Serial TRP Rating List से| हर हफ्ते की तरह हम लेकर आये हैं TV TRP की लिस्ट| आइये जानते हैं कि आपके फेवरेट टीवी शो में से कौनसे शो ने मारी है बाज़ी… नागिन 3 से लेकर कुंडली भाग्य तक…आखिर किस शो को लोगों ने दिया है प्यार और किसे लगा है ज़ोर का झटका ? यहाँ देखिये टॉप 10 शोज की लिस्ट-
नागिन 3- 4.1 पॉइंट्स : हर बार की तरह ही इस लिस्ट में जगह बनाई है नागिन 3 ने| नागिन 3 में एक के बाद एक ऐसा ट्विस्ट आता है कि फैंस इस सीरियल को देखने का कोई मौका मिस नहीं करते| अगले पल कहानी में कौनसा मोड़ आएगा ? इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा पाता| शायद यही वजह है कि ऑडिएंस को इस शो का इंतज़ार रहता है|
कुंडली भाग्य- 3.3 पॉइंट्स : कुंडली भाग्य कभी नम्बर वन पर था तो कभी नम्बर 2 पर लेकिन इस बार इस शो ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है| इस सीरियल में प्रीता और करण की लव स्टोरी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचे हुए है|
ये रिश्ता क्या कहलाता है- 3.3 पॉइंट्स : कार्तिक-नायरा की शादी एक बार फिर से हो गयी हैए लेकिन उनका मिलन कब तक होगा ये जानने के लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार करना होगा| नायरा की तबियत ख़राब होने की वजह से दोनों की कहानी को 6 महीने आगे तक बढ़ाया जाएगा| जी हाँ! रिपोर्ट्स की मानें तो नायरा की सर्जरी के बाद कहानी में 6 महीने का लिप आएगा तबतक सीरियल का पूरा ट्रेक नक्क्ष और कीर्ति पर होगा|
कुल्फी कुमार बाजेवाला- 3.0 पॉइंट्स: एक मासूम सी कहानी जो लोगों को खूब पसंद आ रही है और ये शो कई हफ़्तों से टीआरपी की लिस्ट में शामिल हो गया है|
Bigg Boss 12 Day 32: दीपिका ककर का खुलासा ऐसे बची कास्टिंग काउच से, श्रीसंत और सुरभि राणा की भिड़ंत- https://t.co/rIglQYQf2e@ms_dipika @KVBohra @BiggBoss #BiggBoss12
— HindiRush (@hindirush) October 19, 2018
कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 10- 2.7 पॉइंट्स : मिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पारी पिछली बार की तरह इस बार भी नंबर 7 पर कायम है| इस शो में हाल में ही बिनीता जैन ने एक करोड़ रुपये का गेम खेला था और जीता था| कौन बनेगा करोड़पति अलग-अलग लोगों की कहानी को घर-घर पहुँचाता है|
#BiggBoss12 Day 32: #DipikaKakkar ने बताया CASTING COUCH से कैसे बची? @sreesanth36 और #Surbhi में FIGHT-https://t.co/EP7em6w3It@BiggBoss #RomilChoudhary #Deepak pic.twitter.com/NRtJSWX7HC
— HindiRush (@hindirush) October 19, 2018
डांस प्लस – 2.7 पॉइंट्स: डांस प्लस में अपने डांस के सभी का दिल जीतने के अलावा इस शो में टीआरपी में भी अपनी जगह बनाई है|
इंडियन आयडल – 2.7 पॉइंट्स: इंडियन आयडल ने इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है|
इश्क़ सुभान अल्लाह – 2.6 पॉइंट्स: इस लव स्टोरी ने लोगों को ध्यान अपनी तरफ इस हफ्ते खिंचा और टॉप 10 में अपनी जगह बनाई|
कुमकुम भाग्य – 2.5 पॉइंट्स: कुमकुम भाग्य का भाग्य चल नहीं रहा तभी तो इस सीरियल की टीआरपी की लिस्ट में एक दम नीचे आ गया है|
तारक मेहता का उल्टा चश्मा- 2.5 पॉइंट्स: कॉमेडी के लिए फेमस ये शो इस हफ्ते एकदम नीचे आ गया है|