TV TRP: नागिन नम्बर 1 पर क़ाबिज़, बिग बॉस 12 टॉप 10 की लिस्ट से बाहर तो  कुमकुम भाग्य लुढ़का नीचे

Naagin 3, Kundali Bhagya, KBC 10, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Kullfi Kumar Bajewala में से कौन है नंबर 1 और किसने बनायीं TOP 10 में अपनी जगह?

  |     |     |     |   Updated 
TV TRP: नागिन नम्बर 1 पर क़ाबिज़, बिग बॉस 12 टॉप 10 की लिस्ट से बाहर तो  कुमकुम भाग्य लुढ़का नीचे
TV TRP TOP 10 LIST: Naagin 3, Kundali Bhagya, KBC 10, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Kullfi Kumar Bajewala में से कौन है नंबर 1 और किसने बनायीं TOP 10 में अपनी जगह?

टीवी देखना किसे नहीं पसंद और बात जब आपके फेवरेट शो की हो तो इसे आप बिल्कुल मिस नहीं करना चाहते| हालाँकि अब कौनसा सीरियल लोगों के घरों में जगह बना रहा है इस बात का पता चलता है Top 10 Serial TRP Rating List से| हर हफ्ते की तरह हम लेकर आये हैं TV TRP की लिस्ट| आइये जानते हैं कि आपके फेवरेट टीवी शो में से कौनसे शो ने मारी है बाज़ी… नागिन 3 से लेकर कुंडली भाग्य तक…आखिर किस शो को लोगों ने दिया है प्यार और किसे लगा है ज़ोर का झटका ? यहाँ देखिये टॉप 10 शोज की लिस्ट-

नागिन 3-  4.1 पॉइंट्स : हर बार की तरह ही इस लिस्ट में जगह बनाई है नागिन 3 ने| नागिन 3 में एक के बाद एक ऐसा ट्विस्ट आता है कि फैंस इस सीरियल को देखने का कोई मौका मिस नहीं करते| अगले पल कहानी में कौनसा मोड़ आएगा ? इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा पाता| शायद यही वजह है कि ऑडिएंस को इस शो का इंतज़ार रहता है|

कुंडली भाग्य- 3.3 पॉइंट्स : कुंडली भाग्य कभी नम्बर वन पर था तो कभी नम्बर 2 पर लेकिन इस बार इस शो ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है| इस सीरियल में प्रीता और करण की लव स्टोरी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचे हुए है|

ये रिश्ता क्या कहलाता है- 3.3 पॉइंट्स :  कार्तिक-नायरा की शादी एक बार फिर से हो गयी हैए लेकिन उनका मिलन कब तक होगा ये जानने के लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार करना होगा| नायरा की तबियत ख़राब होने की वजह से दोनों की कहानी को 6 महीने आगे तक बढ़ाया जाएगा| जी हाँ! रिपोर्ट्स की मानें तो नायरा की सर्जरी के बाद कहानी में 6 महीने का लिप आएगा तबतक सीरियल का पूरा ट्रेक नक्क्ष और कीर्ति पर होगा|

कुल्फी कुमार बाजेवाला- 3.0 पॉइंट्स: एक मासूम सी कहानी जो लोगों को खूब पसंद आ रही है और ये शो कई हफ़्तों से टीआरपी की लिस्ट में शामिल हो गया है|

कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 10- 2.7 पॉइंट्स :  मिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पारी पिछली बार की तरह इस बार भी नंबर 7 पर कायम है| इस शो में हाल में ही बिनीता जैन ने एक करोड़ रुपये का गेम खेला था और जीता था| कौन बनेगा करोड़पति अलग-अलग लोगों की कहानी को घर-घर पहुँचाता है|

डांस प्लस – 2.7 पॉइंट्स:  डांस प्लस में अपने डांस के सभी का दिल जीतने के अलावा इस शो में टीआरपी में भी अपनी जगह बनाई है|

इंडियन आयडल – 2.7 पॉइंट्स: इंडियन आयडल ने इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है|

इश्क़ सुभान अल्लाह – 2.6 पॉइंट्स: इस लव स्टोरी ने लोगों को ध्यान अपनी तरफ इस हफ्ते खिंचा और टॉप 10 में अपनी जगह बनाई|

कुमकुम भाग्य – 2.5 पॉइंट्स: कुमकुम भाग्य का भाग्य चल नहीं रहा तभी तो इस सीरियल की टीआरपी की लिस्ट में एक दम नीचे आ गया है|

तारक मेहता का उल्टा चश्मा- 2.5 पॉइंट्स: कॉमेडी के लिए फेमस ये शो इस हफ्ते एकदम नीचे आ गया है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply