आज के समय में दर्शक फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल के ड्रामा देखकर ज्यादा वक्त बिताना पसंद करते है। इसी वजह से टीआरपी में उतार- चढ़ाव देखने को मिलाता है। तो चालिए आइए हम आपको बताते है कि टीवी की दुनिया में इस हफ्ते की बार्क लिस्ट में किसने बाजी मारी है। कौन बना है इस बार का टॉप सीरियल
इस हफ्ते की बार्क टीआरपी रेट में इस बार फिर ये रिश्ता क्या कहलाते है और नागिन 3 सीरियल टॉप पर बना हुआ है। दर्शकों को नागिन का अवतार इतना पसंद आ रहा है कि हर हफ्ते वो टॉप पर ही बना रहता है। लेकिन इस बार जिस टीवी सीरियल की टीआरपी रेट में बदलाव आया है वो है इश्क सुभान अल्लाह जो की इस हफ्ते की बार्क लिस्ट में सीरियल कुंडली भाग्य से आगे निकल चुका है। वहीं मेगास्टार अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति से हफ्ते सलमान खान के शो को एक बड़ा झटका लगा है। इस हफ्ते अमिताभ का शो 11 वे नंबर पर रहा है।
देखे केबीसी का ट्विट…
Kal raat miliye Bollywood ke do superstars se jab aayenge woh gyaan ke iss manch par ek saath. Dekhiye @SrBachchan ke saath #KBC Aamir Special, jahan @aamir_khan khelenge Jalaludin Ghazi ke saath, kal raat 9 baje. pic.twitter.com/pfdUdRocbJ
— Sony TV (@SonyTV) November 1, 2018
वहीं, देश के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 12 भी टीआरपी रेटिंग्स लिस्ट में खास कमाल नहीं दिखा पाया है। इस हफ्ते की रेटिंग्स में बिग बॉस 12 टॉप 20 में अपनी जगह नहीं बना पाया है। ऐसा लगता है कि घर का झगड़ा और कंटेस्टेंट की नोक झोक भी लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं। इसके साथ ही 43 वें हफ्ते सोनी टीवी का मशहूर शो इंडियन आइडल पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी 10 वें स्थान पर है।
Captaincy ka task BB Diwali Mela hua samapt! Kaun banega ghar ka naya captain? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/Gu4ID55geY
— COLORS (@ColorsTV) November 1, 2018
आइए जानते है टीवी टीआरपी की पूरी लिस्ट…
नागिन 3- 3.8 पॉइंट्स
कुंडली भाग्य- 3.3 पॉइंट्स
ये रिश्ता क्या कहलाता है- 3.1 पॉइंट्स
इश्क सुभान अल्लाह- 2.8 पॉइंट्स
कुल्फी कुमार बाजेवाला- 2.8 पॉइंट्स
कुमकुम भाग्य – 2.7 पॉइंट्स
शक्ति अस्तित्व के एहसास की – 2.6 पॉइंट्स
तारक मेहता का उल्टा चश्मा- 2.5 पॉइंट्स
इंडियन आइडल 10- 2.4 पॉइंट्स
कौन बनेगा करोड़पति 10- 2.4 पॉइंट्स