TV TRP Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है ने फिर जीता दर्शकों का दिल, टॉप 5 में पहुंचा द कपिल शर्मा शो

इस हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट (TV TRP Report) सामने आ गई है। इस बार किसी सीरियल ने मारी बाजी और कौन सा सीरियल लोगों को लुभाने में पीछे आइए देखते है पूरी लिस्ट यहां।

टीवी टीआरपी रिपोर्ट में नंबर वन बना ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट (TV TRP Report) में काफी बदलाव देखने को मिला है। ऑनलाइन टीआरपी रिपोर्ट के बाद अब किसी सीरियल ने टीवी टीआरपी रिपोर्ट में मारी बाजी और कौन सा सीरियल रहा लोगों को लुभाने में पीछे आइए जानते हैं। इस हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट में दसवें पोजीशन पर माधुरी दीक्षित का डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 2 बना हुआ है। नौवें पोजीशन पर है जी टीवी का सीरियल तुझसे है राब्ता (Tujhse Hai Raabta)। इसके साथ ही आठवें पोजीशन पर है स्टार प्लस का सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)। सातवें पोजीशन पर आप सभी का फेवरेट सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना हुआ है। बात करें अब छठें पोजीशन की तो पर स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के है। काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न के बाद भी इस सीरियल को इतनी कम रैंक हासिल हुई है।

वहीं, अब बात करते हैं टॉप 5 पोजीशन के बारे में। पांचवीं पोजीशन पर सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर (SuperStar Singer)। चौथे पोजीशन पर आया हुआ है द कपिल शर्मा शो। इस बार शो में फिल्म मिशन मंगल की पूरी कास्ट पहुंची थी। इस दौरान अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के साथ मिलकर लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया था। अब बारी आती है तीसरी पोजीशन की इस बार जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य मौजूद है। दूसरे पीजोशन पर है कुमकुम भाग्य का ही स्पिन ऑफ कुंडली भाग्य। इसके साथ ही अब पहली पोजीशन पर है स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है।

यहां देखिए पूरी टीवी टीआरपी लिस्ट यहां

1-   ये रिश्ता क्या कहलाता

2- कुंडली भाग्य

3-  कुमकुम भाग्य

4- द कपिल शर्मा शो

5- सुपरस्टार सिंगर

6- ये रिश्ते हैं प्यार के

7-तारक मेहता का उल्टा चश्मा

8- कसौटी जिंदगी की 2

9- तुझसे है राब्ता

10- डांस दीवाने 2

TV TRP Report: टॉप 10 से बाहर हुआ कसौटी जिंदगी की 2, इस सीरियल ने हासिल किया नंबर 1 पोजीशन

यहां देखिए पिछले हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।