उर्फी जावेद को चाहत खन्ना ने कहा “चीप शो”, एक्ट्रेस ने जवाब दिया “पता नहीं इन आंटियों को क्या दिक्कत है”

उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्हें एक पीले रंग की आउटफिट में देखा गया जो कोई बीच वेयर जैसा लग रहा था. हमेशा की तरफ पापराजी ने उर्फी के वीडियो अपने सोश्ल मीडिया पर डालें जो खूब वायरल हुआ

  |     |     |     |   Published 
उर्फी जावेद को चाहत खन्ना ने कहा “चीप शो”, एक्ट्रेस ने जवाब दिया “पता नहीं इन आंटियों को क्या दिक्कत है”

उर्फी जावेद जिन्हें एक साल पहले तक कोई नहीं जानता था आज वो सोशल मीडिया स्टार हैं. उर्फी ने यूं तो काफी समय पहले ही एक्टिंग में कदम रख लिया था लेकिन उन्हें असली पहचान मिली करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से. उर्फी शो में ज्यादा समय नहीं टिक पायी थी और पहले ही हफ्ते शो से विदा हो गयी थी लेकिन अपने फ़ैशन सेंस और अतरंगी आउटफिट की वजह से वो मीडिया की नज़रों में आ गायी और आज उर्फी घर-घर में फ़ेमस हैं. उर्फी को जहां एक तरफ लोगों का खूब प्यार मिलता है वहीं दूसरी तरफ कुछ सेलेब्रिटी उर्फी को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते.

उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्हें एक पीले रंग की आउटफिट में देखा गया जो कोई बीच वेयर जैसा लग रहा था. हमेशा की तरफ पापराजी ने उर्फी के वीडियो अपने सोश्ल मीडिया पर डालें जो खूब वायरल हुआ. उर्फी जावेद का ये हॉट लूक शायद टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को पसंद नहीं आया और उनहोंने उर्फी को लेकर एक लंबा चौड़ा सोशल मीडिया पोस्ट डाल दिया.

चाहत खन्ना ने पोस्ट में लिखा, “ये कौन पहनता है? वो भी रोड पर? मतलब कोई भी अपने कपड़े उतार देगा, तो मीडिया उसे सेलिब्रिटी बना देगी? क्या भारतीय मीडिया इतना कमजोर है? इस चीप पब्लिसिटी और मीडिया को खरीदना आसान है. यह चीप शो आप हमारी अगली पीढ़ी के लिए प्रमोट कर रहे हो. कोई भी स्पॉटिंग के लिए पैसे देगा या कुछ करेगा या या फिर न्यूड ही हो जाएगा तो आप उसे दिखाओगे? यह बेहद दुखद है. भगवान आपको सद्बुद्धि दे.”

ये पोस्ट देखकर अब उर्फी जावेद भला कौनसा चुप रहने वाली थी. उनहोंने चाहत खन्ना की क्लास लगा दी और जवाब में पोस्ट में लिखा, ‘कम से कम मैं फॉलोअर्स नहीं खरीदती. और अगर आप अपना होमवर्क करो, तो पता चलेगा कि मैं वहां एक इंटरव्यू के लिए गई थी. मैंने इंटरव्यू के लिए वो कपड़े पहने थे. इससे आपका कोई लेना देना नहीं है. तुम्हें बस जलन हो रही है कि पैपराजी को पैसे देने के बाद भी कोई तुम्हें कवर नहीं कर रहा. चाहत खन्ना इस दुनिया में कोई भी इंसान कुछ भी करता है तो उससे आपका कोई लेना नहीं होता है. तुमने ये स्टोरी रणवीर सिंह के लिए क्यों अपलोड नहीं की? इससे तुम्हारी हिपोक्रेसी नजर आती है. देखो मैंने तुम्हें तुम्हारे दो तलाकों के लिए जज नहीं किया था. ना ही अपने से छोटी उम्र के लड़कों को डेट करने के लिए जज किया. तो तुम मुझे क्यों जज कर रही हो?’

उर्फी जावेद ने दूसरे पोस्ट में ये भी लिखा कि वो अपने पैसों पर अपनी ज़िंदगी जी रहीं हैं, चाहत खन्ना की तरह एलिमनी के पैसों पर नहीं. उर्फी ने आगे लिखा कि पता नहीं इन आंटियों को क्या दिक्कत है.

यह भी पढ़ें: Urfi Javed: रेप की धमकी पर उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Neha Singh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply