Urfi Javed: बिग बॉस ओटीटी फेम स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उर्फी आए दिन अपने कपड़ों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब उर्फी (Urfi Javed) अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में नजर न आई हों. उनकी ड्रेसिंग को आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी पसंद करते हैं. हाल ही में करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद को फैशन आइकॉन बताया था. लेकिन उर्फी (Urfi Javed) ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया हैं. उर्फी (Urfi Javed) हाल ही में उन दिनों को याद करती नजर आई जब वो 8 साल तक कर्ज में डूबी रही.
कर्ज में डूबी थी उर्फी :
बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘मैं आठ साल से आर्थिक तंगी से परेशान थी. जब मैं ‘बिग बॉस’ से बाहर आई तो मेरे ऊपर काफी कर्जा था. शो में मैंने जो कपड़े पहने थे, वे लोगों से उधार लिए गए थे. ‘बिग बॉस’ में मैंने कुछ जयादा पैसे नहीं कमाए. इसलिए अब जब मैं कुछ करके पैसे कमा रही हूं तो मैं सोचती हूं कि क्यों न खुद को उसी में माहिर करूं और उससे पैसे कमाऊं. यह भी पढ़ें: KRK: छेड़छाड़ और विवादित ट्वीट करने के मामले में कमाल आर खान ने ली राहत की सांस, इस दिन जेल से होगी रिहाई
2500 रुपये में किया काम :
उर्फी (Urfi Javed) ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने कम पैसो में अपना गुजारा किया है. इंटरव्यू के दौरान उर्फी (Urfi Javed) ने बताया कि, ‘जब मैं मुंबई आई तो आठ साल छोटे मोठे काम कर के गुजारा किया करती थी. जो भी कम मिलता था कर लेती थी. बिना मन के भी काम करना पड़ता था. मैंने 15 सीरियल में काम किया लेकिन किसी में भी मुझे सफलता नहीं मिली. मैंने 2500 रुपये से काम शुरुआत किया था. वहीं वेब सीरीज में काम किया था तब मुझे केवल 18 हजार मिले थे’. बता दें, उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लास्ट टाइम म्यूजिक एल्बम ‘तेरे इश्क में’ देखा गया था.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: