शॉकिंग! वाहबिज दोराबजी ने तलाक की अर्ज़ी में विवियन डिसेना पर लगाया है घरेलू हिंसा का आरोप

वाहबिज दोराबजी और विवियन डिसेना साल 2016 से अलग रह रहे हैं और दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है हालाँकि अब इस रिश्ते के टूटने के बारे में एक चौकानें वाली खबर सामने आयी है|

वाहबिज दोराबजी और विवियन डिसेना

वाहबिज दोराबजी और विवियन डिसेना के तलाक की खबरें पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में चल रही हैं। हाल में ही वाहबिज दोराबजी ने इन ख़बरों को गलत बताया था जिसमें कहा गया था कि तलाक के बाद वो विवियन डिसेना से 2 करोड़ का भत्ता मांग रही थी| उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी थी और इन ख़बरों को सिरे से खारिज कर दिया था|

हाल में ही इस एक्स कपल से जुड़ी एक ऐसी खबर सभी के सामने आयी है जो आपके होश उड़ा देगा| जी हाँ! स्पॉटबॉय के रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक की याचिका में वाहबिज ने विवियन पर कई आरोप लगाए थे और घरेलू हिंसा उनमें से एक थी।

इस कपल से जुड़े एक करीबी सोर्स का कहना है कि, ” सिर्फ कम्पैटिबिलिटी ना होने की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला नहीं लिया बल्कि वाहबिज के साथ विवियन ने शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया था और घरेलू हिंसा की वजह से वाहबिज ने तलाक लेने का फैसला किया था|”

इस मामले में एक और अपडेट देते हुए स्पॉटबॉय ने बताया, हाल ही में, इस आरोप पर न्यायपालिका द्वारा चर्चा की गई थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं दिया गया है। पुणे कोर्ट में 2016 से तलाकशुदा जोड़े तलाक की लड़ाई लड़ रहे हैं।

पिछले हफ्ते, वाहबिज ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी क्योंकि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्होंने गुजारा भत्ता में 2 करोड़ रुपये की बड़ी राशि मांगी है और इस कारण उनका तलाक अटका हुआ है। अपनी पोस्ट में, उसने इस बारे में बात की कि वह किस दौर से गुज़र रही है और इसे कैप्शन दिया है, “आपका सवाल और मेरा जवाब ….. अब मेरा सवाल है और मैं कहती हूँ कोई जवाब नहीं …. चलो अब इसे यहीं रोकते हैं|”

यहां देखिये वाहबिज द्वारा पोस्ट किया गया ये स्टेटमेंट-

मधुबाला के एक्टर विवियन डिसेना और वाहबिज़ दोराबजी को प्यार की ये एक कहानी के दौरान सेट पर प्यार हो गया और साल 2013 में दोनों ने पुणे में एक भव्य समारोह में शादी कर ली थी| साल 2016 से दोनों अलग रह रहे हैं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।